
Metro In Dino Box Office Collection Day 2: अनुराग बसु की मेट्रो इन दिनों को मिक्स समीक्षाएं मिलीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खराब शुरुआत की. हालांकि, मजबूत वर्ड-ऑफ-माउथ ने शनिवार को फिल्म को अपने पहले दिन के कलेक्शन को लगभग दोगुना करने में मदद की. आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा स्टारर इस फिल्म ने लगभग 71.43% की वृद्धि देखी.. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, मेट्रो इन दिनो ने बॉक्स ऑफिस पर अपने दूसरे दिन लगभग 6 करोड़ रुपये कमाए, जबकि पहले दिन इसने 3.35 करोड़ रुपये कमाए थे. इससे फिल्म की कुल कमाई 9.5 करोड़ हो गई..
शनिवार को मेट्रो इन दिनों ने कुल मिलाकर 32.20% हिंदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की. सुबह के शो में 11.65% ऑक्यूपेंसी देखी गई, जो दोपहर में बढ़कर 30.95% हो गई. शाम के शो में 38.95% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई, जबकि रात के शो में 47.26% ऑक्यूपेंसी रही.
फिल्म समीक्षकों ने मेट्रो इन दिनों को तीन स्टार दिए और अपनी समीक्षा में लिखा, "सारा अली खान ने अनुराग बसु की कष्टप्रद और रोमांचक फिल्म में करीना कपूर-कोडेड किरदार निभाया है. यह वास्तव में एक सीरीज़ होनी चाहिए. मेट्रो इन दिनों अनुराग बसु की 2007 की हिट लाइफ इन ए मेट्रो का सीक्वल है. फिल्म में अली फजल, फातिमा सना शेख, शाश्वत चटर्जी, दर्शन बैनिक, कुश जोतवानी और रोहन गुरबक्सानी भी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं