विज्ञापन
This Article is From May 27, 2025

मीना कुमारी के सौतेले बेटे को मिला करोड़ों के जमीन का मालिकाना हक, 33 साल बाद आया फैसला 

मीना कुमारी और कमाल अमरोही ने बांद्रा के पाली हिल में 11,000 वर्ग गज से ज़्यादा ज़मीन खरीदी थी. उस समय इसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये थी.

मीना कुमारी के सौतेले बेटे को मिला करोड़ों के जमीन का मालिकाना हक, 33 साल बाद आया फैसला 
मीना कुमारी के सौतेले बेटे को मिला करोड़ों के जमीन का मालिकाना हक

सुपरस्टार मीना कुमारी ने महल, पाकीज़ा, दायरा जैसी हिट फ़िल्में मशहूर निर्देशक कमाल अमरोही से शादी की थी. वे 1952 में तमाशा की शूटिंग के दौरान मिले थे.  वे एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए और उसी साल शादी कर ली. हालांकि उनकी प्रेम कहानी का अंत सुखद नहीं था. कमाल पहले से शादीशुदा थे और उनके उस शादी से उनके 4 बच्चे थे. मीना कुमारी ने अपने पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर उनसे शादी क थी. शादी के बाद दोनों का रिश्ता खराब होने लगा और एक्ट्रेस ने कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. 

हालांकि आज हम बात करेंगे मीना कुमारी द्वारा मुंबई में खरीदी गई उस जमीन के बारे में, जो उन्होंने अपने पति कमाल के साथ मिलकर खरीदी थी. अब उस जमीन की कीमत करोड़ों में है. जब कमाल जीवित थे. मीना कुमारी और कमाल अमरोही ने बांद्रा के पाली हिल में 11,000 वर्ग गज से ज़्यादा ज़मीन खरीदी थी. उस समय इसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये थी. 1966 में यह ज़मीन कोज़ीहोम को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड को लीज़ पर दी गई, जिसने 8,835 रुपये प्रति महीने के किराए पर पांच इमारतें बनाईं. 

1990 में अमरोही ने यह दावा करते हुए लीज़ एग्रीमेंट को समाप्त कर दिया कि सोसाइटी ने तय किराया नहीं दिया है और भुगतान में चूक की है. सोसाइटी ने कहा कि उन्होंने कम किराया दिया क्योंकि कुछ ज़मीन मालिक की नहीं थी.

1991 में कमाल अमरोही ने  किराया बकाया होने के कारण ज़मीन खाली करने के लिए मुकदमा दायर किया. बकाया किराया 66,060 रुपये था. मुकदमा दायर करने के दो साल बाद अमरोही की मृत्यु हो गई, लेकिन उनके बच्चों ने कानूनी लड़ाई जारी रखी. 23 अप्रैल, 2025 को बांद्रा के स्मॉल कॉज कोर्ट ने कमाल अमरोही के बेटे बिल्डर ताजदार अमरोही और अरहम लैंड डेवलपर्स के पक्ष में अपना फैसला सुनाया.

ताजदार ने कहा कि उन्होंने केस जीत लिया है. 162 परिवारों वाली सोसायटी को 33 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद छह महीने के भीतर जगह खाली करने के लिए कहा गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com