विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2023

एक ही लड़की से तीन बार रचाई शादी, अब अपनी तीन हरकतों से उसी लेडी लव की नाक में करते हैं दम, क्या आपने पहचाना इनका नाम

क्या आपने पहचाना ये बच्चा कौन है. ये वही बच्चा है जो अब बी टाउन का रोमांस किंग बन चुका है. जिसे पूरी इंड्स्ट्री किंग खान के नाम से बुलाती है. खास बात ये है कि जिस रोमांस ने पर्दे पर पहचान दिलाई वही रोमांस असल जिंदगी पर भी हावी रहा.

एक ही लड़की से तीन बार रचाई शादी, अब अपनी तीन हरकतों से उसी लेडी लव की नाक में करते हैं दम, क्या आपने पहचाना इनका नाम
बॉलीवुड के जवान को तस्वीर में पहचाना क्या
नई दिल्ली:

दो बच्चियों के साथ शख्स की गोद में बैठा ये बच्चा आपका ध्यान जरूर खींच रहा होगा. हो सकता है इसे देखकर आपको किसी स्टार किड की याद भी आ रही हो. जिस तरह रेडिट पर वायरल होने के बाद यूजर्स को इस तस्वीर को देखकर लगा कि ये मशहूर स्टार किड है. लेकिन असल में ये एक नामी स्टार हैं  जिनकी बादशाहत पूरे बॉलीवुड पर है. क्या आपने पहचाना ये बच्चा कौन है. ये वही बच्चा है जो अब बी टाउन का रोमांस किंग बन चुका है. जिसे पूरी इंड्स्ट्री किंग के नाम से बुलाती है. खास बात ये है कि जिस रोमांस ने पर्दे पर पहचान दिलाई वही रोमांस असल जिंदगी पर भी हावी रहा.

तीन बार रचाई शादी

अब तो आप समझ ही चुके होंगे कि ये क्यूट सा बच्चा कोई और नहीं शाहरूख खान हैं. शाहरूख खान का जो रोमांटिक अंदाज फिल्मों में दिखता है उसे उन्होंने असल जिंदगी में जिया भी है. अपनी पत्नी गौरी को वो दीवानों की तरह चाहते थे. उनसे शादी भी एक नहीं तीन तीन बार की. पहले कोर्ट मैरिज की, फिर निकाह और फिर हिंदू रीति रिवाजों से शादी की. दोनों के तीन बच्चे हैं आर्यन, सुहाना और अबराम. रेडिट पर शेयर हुई इस बचपन की तस्वीर को देखकर रेडिट यूजर्स को भी अबराम की ही याद आ रही है. कुछ यूजर्स ने यही कमेंट किया कि बचपन में शाहरूख खान बिलकुल अबराम की तरह दिखाई देते हैं.

Guess the Celebrity in this pic (hint :He went on to scale incredible heights which are dream for almost all )
by u/NihalMSajid in BollyBlindsNGossip

तीन आदते हैं अजीब

शाहरूख खान की तीन आदतें बहुत अजीब हैं. जो उनकी लेडी लव यानी कि पत्नी गौरी खान को भी खूब परेशान करती हैं. जिसमें एक आदत बताई जाती है उनके जींस का शौक. जिसकी खातिर वो कभी भी कितने भी जींस खरीद लेते हैं. दूसरी आदत है ज्यादा जूते खरीदने की. और तीसरी आदत है आइसक्रीम न खाने की. इस वजह से अक्सर उनके साथ रहते हुए उनके फैमिली मेंबर्स भी आइसक्रीम नहीं खा पाते. हालांकि गौरी खान ने कभी खुद इस तरह की कोई शिकायत नहीं की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shahrukh Khan, Childhood Photo Celebrity, शाहरूख खान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com