शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की कंपनियों ने हाल ही में कोविड-19 (Covid-19) की लड़ाई में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और सरकार के प्रयासों का समर्थन करते हुए कई पहल की घोषणा की है. शाहरुख खान की इस पहल की खूब तारीफ हो रही है, और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद पश्मिच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी ट्वीट के जरिये बॉलीवुड के किंग खान की जमकर तारीफ की है. शाहरुख खान ने भी ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के इस ट्वीट का रिप्लाई किया है.
দিদি, আপনার নিঃস্বার্থ মানবিক কাজে, একটি ভাই হয়ে হাত বাড়ানো আমার কর্তব্য।
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 4, 2020
Aami Kolkata, we believe...
“I slept and dreamt that life was joy. I awoke and saw that life was service. I acted and behold, service was joy.”
- Rabindranath Tagore https://t.co/CqVtaS8o0D
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की तारीफ करते हुए लिखा है, 'शुक्रिया शाहरुख खान, इस चुनौती भरे समय में आपका योगदान बहुत सारे परेशान लोगों की मदद करने में काम आएगा. आपको अपना रोल मॉडल समझने वाले करोड़ों लोगों का आपका यह मानवीय चेहरा प्रेरित करेगा.'
सर आप तो दिल्लीवाले हो, thank you मत करो, हुक्म करो। अपने दिल्लीवाले भाइयों और बहनों के लिए हम लगे रहेंगे। ईश्वर ने चाहा तो जल्द ही इस crisis से हम जीत कर निकलेंगे। More strength, resilience and power to your teams on ground sir. https://t.co/PoL7mLtlKa
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 3, 2020
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के इस ट्वीट का शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी जवाब दिया, 'दीदी, आपके निस्वार्थ मानवीय कार्य में भाई बनकर हाथ बंटाना, मेरा कर्तव्य है.' इसके साथ ही शाहरुख खा ने रवींद्रनाथ टैगोर की कुछ पंक्तियां भी शेयर की हैं. शाहरुख खान का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.
इस अविश्वसनीय पहल के साथ, शाहरुख खान ने अपनी कंपनियों के समूह के साथ मदद का हाथ बढ़ाया है. सरकारी कोष से लेकर 50,000 पीपीई किट, मुंबई के 5500 परिवारों की खाद्य आवश्यकताओं, 10,000 लोगों के लिए 3 लाख भोजन किट, दिल्ली में 2500 दिहाड़ी मजदूरों के लिए किराने और 100 एसिड सर्वाइवर को आर्थिक मदद प्रदान करने तक, उनकी पहल का उद्देश्य सोसाइटी के विभिन्न लोगों तक पहुंचना है और यही वजह है कि अभिनेता की इस दृष्टि को बेहद सराहाया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं