
अपने बेहतरीन डांस मूव्स से अक्सर फैन्स को हैरान कर देने वालीं टैलेंटेड डांसर मलाइका अरोड़ा फिलहाल टीवी शो हिप हॉप इंडिया के दूसरे सीजन को जज कर रही हैं. अपने शानदार स्टाइल के लिए मशहूर मलाइका अरोड़ा स्टेज पर और स्टेज से बाहर भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचती रहती हैं. वायरल हो रहे एक वीडियो में मलाइका अरोड़ा एक 16 साल के लड़के को डांस शो के दौरान डांस और इशारे करने के लिए डांटती नजर आ रही हैं. मलाइका के रिएक्शन ने तुरंत ही सबका ध्यान खींचा.
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, "उसने जो कहा वो जायज नहीं था, उसकी उम्र ही क्या है अभी." दूसरे यूजर ने कहा, "वह सही कह रही हैं...मलाइका उसकी मां से बड़ी हो सकती हैं..." तीसरे यूजर ने कमेंट किया, "अच्छा जी मलाइका मैडम एक पॉडकास्ट में अपने बेटे के साथ वर्जिनिटी की बात कर रही थीं ना, यह क्या पाखंड है."
अरबाज खान से तलाक ले चुकीं मलाइका ने शादी और रिश्ते पर दी थी ये सलाह
एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान के साथ शादी और अब तलाक ले चुकीं मलाइका अरोड़ा ने शादीशुदा महिलाओं और शादी के बारे में सोच रही महिलाओं के लिए कुछ सलाह दी थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने शादी के बाद भी महिलाओं के अपनी पहचान बनाए रखने की अहमियत पर बात की.
कर्ली टेल्स के साथ एक इंटरव्यू में मलाइका ने कहा, "इंडिपेंडेट रहो बाबा. जो तेरा है वो तेरा है, जो मेरा है वो मेरा है. मेरा मतलब है जब आप शादी करते हैं या आप किसी के साथ होते हैं तो आप एक ऐसी स्थिति को जोड़ने की कोशिश करते हैं, जहां आप सब कुछ एक बनाना चाहते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि अपनी खुद की पहचान होना बहुत जरूरी है."
उन्होंने कहा, "यह अच्छी बात है कि आप साथ में कुछ कर रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपनी पूरी पहचान छोड़ दें और किसी और की पहचान अपना लें. वैसे भी आप किसी और का सरनेम अपना रहे हैं, है न? इसलिए मुझे लगता है कि कम से कम आप अपने बैंक अकाउंट को बचाकर रख सकते हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं