आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापट्टनम में एक मल्टीनेशनल कंपनी के केमिकल प्लांट में जहरीली गैस लीक होने की वजह से एक बच्चे समेत आठ लोगों की जान चली गई. इस मामले को लेकर साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने इस घटना पर दुख जताया है. महेश बाबू ने विजाग गैस लीक मामले पर अपने ट्वीट में लिखा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में विजाग गैस लीक की खबरें सुनकर काफी दुख हुआ. इसके साथ ही महेश बाबू ने अपने ट्वीट में घटना से प्रभावित लोगों के जल्दी से जल्दी ठीक होने की दुआ भी की.
Heartwrenching to hear the news of #VizagGasLeak, more so during these challenging times... Heartfelt condolences and strength to the bereaved families in this hour of need. Wishing a speedy recovery to those affected. My prayers for you... Stay safe VIZAG.
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) May 7, 2020
विजाग गैस लीक (Vizag Gas Leak) मामले को लेकर महेश बाबू (Mahesh Babu) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, "इस चुनौतीपूर्ण समय में विजाग गैस लीक मामले की खबर सुनकर काफी दुख हुआ. इस मुश्किल घड़ी में जरूरमंद परिवारों को मेरी हार्दिक संवेदनाएं. घटना से प्रभावित लोगों की जल्दी से जल्दी ठीक होने की कामना कर रहा हूं. सुरक्षित रहें." बता दें कि विजाग गैस लीक मामले को लेकर तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, "मेरी जिंदगी की सबसे खास जगह में से एक विजग को ऐसे देखकर दिल टूट गया. इस भयानक घटना से मैं काफी दुखी हूं. जिन परिवारों ने इस घटना में अपनी जिंदगी गंवाई है उनके लिए मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं "
It's really heart breaking to see Vizag which one of the most special places in my life in such a state. I am deeply saddened by this horrific accident. Condolences to families who have lost their lives and hoping for a speedy recovery for the rest .
— Allu Arjun (@alluarjun) May 7, 2020
बता दें कि आंध्र प्रदेश के एक जिले के गांव आरआर वेंकटपुरम में एलजी पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कैमिकल गैस प्लांट के पास के निवासियों की आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई होने लगी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. एएनआई ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस, दमकल और पुलिसकर्मी केमिकल प्लांट में मौके पर पहुंच गए. इस घटना को लेकर अब तक करीब 200 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 1961 में हिंदुस्तान पॉलिमर के रूप में स्थापित कंपनी को दक्षिण कोरिया के एलजी केम (LG Chem) द्वारा लिया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं