बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot) रविवार को अपने घर मृतक अवस्था में पाए गए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हैंगिग बताई गई है. उनकी मौत की खबर के साथ सोशल मीडिया पर शव की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं जिस महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने चेतावनी जारी की है. साइबर सेल के अनुसार सुशांत (Sushant Singh Rajpoot) के शव की फोटो शेयर करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने ऐसी तस्वीरों पर एतराज जाहिर करते हुए इसे असंवेदनशील करार दिया है और तस्वीरे वायरल करने वाले को खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है. रविवार देर रात पुलिस ने इस बाबत ट्वीट कर लोगों से तस्वीरें शेयर नहीं करने की अपील भी की.
A disturbing trend has been observed on Social Media platforms by Maharashtra Cyber that pictures of deceased actor Shri. Sushant Singh Rajput are being circulated, which are disturbing and in bad taste. (1/n)
— Maharashtra Cyber (@MahaCyber1) June 14, 2020
पुलिस के ट्वीट के अनुसार यह देखने में आया है कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर मृतक सुशांत सिंह की विचलित करने वाली फोटो शेयर की जा रही है. हम लोगों से ऐसा न करने की अपील करते हैं, जो फोटो पहले शेयर की जा चुकी हैं उन्हें भी तुरंत हटाया जाना चाहिए. इस तरह की तस्वीरों को शेयर करना कानून और अदालती निर्देशों के खिलाफ है, और ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है'.
बताया जा रहा है कि वह अपने घर में फांसी के फंदे से लटके हुए पाए गए थे और घर पर काम करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी. पश्चिमी क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज शर्मा ने इस संबंध में कल बताया कि सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा में अपने आवास पर आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.
(आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. अगर आपको सहारे की जरूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं जिसे मदद की दरकार है तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं.)
हेल्पलाइन नंबर:
AASRA: 91-22-27546669 (24 घंटे उपलब्ध)
स्नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 (24 घंटे उपलब्ध)
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ: 1860-2662-345 और 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
iCall: 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध: सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
एनजीओ: 18002094353 दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध)
वीडियो: सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर क्या कहते हैं पुलिस सूत्र...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं