
Maharashtra Assembly Election 2019: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान जारी है. जहां एक तरफ महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव (Maharashtra And Haryana Assembly Election) में उम्मीदवार एड़ी-चोटी का जोर लगाकर जीत दर्ज करने की कोशिश में लगे हैं तो वहीं राज्य की जनता भी वोट देकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रही है. बॉलीवुड स्टार्स भी आम जनता को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने आम जनता के अपने वोट को लेकर जागरूक करने के लिए एक ट्वीट किया है. उसमें उन्होंने डेमोक्रेसी (लोकतंत्र) के लिए अपना मैनीक्योर खराब होने की बात कही है.
#mumbaivotes pic.twitter.com/RlwzXiwvPD
— TheRichaChadha (@RichaChadha) October 21, 2019
अपने ट्वीट में ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra Assembly Polls) को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में ऋचा अपना वोट डालने से पहले और बाद का हाथ दिखाती नजर आ रही है. इस बूमरैंग वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'लोकतंत्र के लिए अपने परफैक्ट मैनीक्योर को खराब करके मैं बहुत खुश हूं.'
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2019) में मुख्य मुकाबला बीजेपी की अगुवाई वाले महागठबंधन या फिर कहें 'महायुति' और कांग्रेस एनसीपी गठबंधन यानी कि 'महा अघाड़ी' (मोर्चा) के बीच है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 235 महिलाओं समेत 3,237 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मतदान के लिए 96,661 मतदान केंद्र बनाये गए हैं जिन पर साढ़े छह लाख कर्मचारी तैनात किए गए हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं