'जवान' का जलवा पूरे उफान पर है. जवान में काली का किरदार निभाने वाले विजय सेतुपती ने नया धमाका कर दिया है. विजय सेतुपती की पचासवीं फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है. इस धांसू पोस्टर को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में भी जोरदार तेवर आने वाले हैं और खूब एक्शन देखने को मिलेगा. विजय सेतुपती की 50वीं फिल्म का नाम महाराजा है. इसका फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया है. इस मौके पर चेन्नई में फर्स्ट लुक पोस्टर लॉन्च करने के लिए एक प्रोग्राम भी आयोजित किया गया. फिल्म को नितिलन स्वामीनाथन डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि फिल्म में विजय सेतुपती के अलावा ममता मोहनदास, अनुराग कश्यप और नट्टी नटराज लीड रोल में हैं.
महाराजा के डायरेक्टर नितिलन ने कहा, 'इस कहानी पर विश्वास करने और कड़ी मेहनत करने के लिए मेरी टीम को धन्यवाद. ममता मोहनदास और अनुराग कश्यप को धन्यवाद जो फिल्म में अभिनय करने के लिए राजी हुई. विजय सेतुपति न सिर्फ एक महान अभिनेता हैं. एक महान इंसान भी है. यह बहुत अच्छी बात है कि उन्होंने मुझे अपनी पचासवीं फिल्म में मौका दिया. मैं निश्चित रूप से इसे एक ऐसी फिल्म बनाऊंगा जो निर्माताओं को तीन गुना मुनाफा देगी.'
महाराज को लेकर विजय सेतुपति ने कहा, 'मैं उन फैन्स और मीडिया के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने मेरी प्रशंसा और बधाई देकर मुझे इस ऊंचाई तक पहुंचाया है. धैर्य और अनुभव एक व्यक्ति को अगले स्तर पर ले जाता है. 50वीं फिल्म निश्चित रूप से मेरी सिनेमाई यात्रा में एक मील का पत्थर है. नट्टी सर को देखते समय उनमें रजनी सर जैसा ही आकर्षण महसूस होता है. नितिलन ने कहा कि वह निर्माताओं के पैसे को फायदे के सौदे में बदलेंगे, यह अहंकार नहीं है, उन्हें फिल्म पर भरोसा है. फिल्म बहुत अच्छी बनी है. मुझे अनुराग सर के प्रोडक्शन में एक्टिंग करनी थी. कुछ कारणों से ऐसा नहीं हो सका. लेकिन इस फिल्म के लिए उन्होंने जो काम किया है वह बहुत बड़ा है. उन्होंने कहा कि वह और मैं कई और फिल्मों पर काम करना चाहेंगे.'
महाराजा की एक्ट्रेस ममता मोहनदास ने कहा, 'मैंने तमिल में केवल कुछ फिल्मों में काम किया है. अब मैं एक विशेष फिल्म में एक्टिंग करके खुश हूं. अगर कहानी अच्छी है, तो मैं उस फिल्म को देखूंगी चाहे वह किसी भी भाषा की हो या किसी भी हीरो की हो. विजय सेतुपति सर की मैंने कई फिल्में देखी हैं. उनकी आंखों में जादू है. यह निश्चित रूप से एक बदले की कहानी है. मैंने अभी तक पूरी फिल्म नहीं देखी है जहां अनुराग और विजय सेतुपति सर के बीच की कहानी है. लेकिन जिन लोगों ने इसे देखा है उन्होंने बहुत अच्छे रिव्यू दिए हैं. निश्चित रूप से 'महाराजा' तमिल सिनेमा में एक महत्वपूर्ण फिल्म बनेगी.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं