विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2025

महाकुंभ की मोनालिसा पहली बार फ्लाइट पर चढ़ने से पहले यूं लगी पापा के गले, वीडियो देख कहेंगे- पापा की परी

मोनालिसा को सनोज मिश्रा ने अपनी द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए साइन किया. सनोज अपनी फिल्म की हीरोइन को पढ़ाई-लिखाई से लेकर एक्टिंग तक की ट्रेनिंग दे रहे हैं और कोशिश में हैं कि जब वो फिल्म के सेट पर आएं तो पूरी तरह से ट्रेन्ड हों और उन्हें कोई तकलीफ ना हो.

महाकुंभ की मोनालिसा पहली बार फ्लाइट पर चढ़ने से पहले यूं लगी पापा के गले, वीडियो देख कहेंगे- पापा की परी
मोनालिसा का नया वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर इस वक्त सोशल मीडिया पर एक नाम बहुत छाया हुआ है. ये नाम चला महाकुंभ की शुरुआत के बाद. उम्मीद है अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं महाकुंभ वाली वायरल गर्ल मोनालिसा (Monalisa) की. दरअसल मोनालिसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो फ्लाइट पर चढ़ने से पहले पापा से बात करती नजर आ रही हैं. इसके बाद एक और वीडियो है जिसमें मोना एयरपोर्ट पर अंदर जाने से पहले पापा के गले लगती हैं और एक पल को वो भावुक होती भी नजर आती हैं.

किस लुक में दिखीं मोनालिसा

मोनालिसा के लुक की बात करें वो हरे सूट में काफी सुंदर नजर आ रही थीं.  खुले बाल और आंखों पर काला चश्मा फैन्स को ये लुक काफी पसंद आया. फैन्स ने लुक की तो तारीफ की ही साथ ही साथ लोग उन्हें फिल्म के लिए बधाई भी दे रहे हैं. एक ने लिखा, आपके लिए बहुत खुश हूं. ऑल द बेस्ट. एक ने लिखा, चलो किसी गरीब का करियर बन जाएगा. सभी सपोर्ट करो. एक ने कमेंट किया, महाकुंभ से निकली अप्सरा. एक ने लिखा, किस्मत जब बदलती है तो पता नहीं क्या से क्या हो जाता है.

मोनालिसा को मिल चुकी है फिल्म

मोनालिसा को सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए साइन किया. सनोज अपनी फिल्म की हीरोइन को पढ़ाई-लिखाई से लेकर एक्टिंग तक की ट्रेनिंग दे रहे हैं और कोशिश में हैं कि जब वो फिल्म के सेट पर आएं तो पूरी तरह से ट्रेन्ड हों और उन्हें कोई तकलीफ ना हो.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com