विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2025

खूबसूरती में माधुरी दीक्षित से कम नहीं उनकी दोनों बहनें, सभी हैं बेहतरीन डांसर्स, जानें क्या करती है धक-धक गर्ल की सिस्टर्स

माधुरी दीक्षित का जन्म एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ. माधुरी के पिता शंकर दीक्षित और मां का नाम स्नेहलता दीक्षित है. वहीं, माधुरी की दो बड़ी बहने रूपा और भारती हैं, जो खूबसूरती में धक-धक गर्ल से कम नहीं हैं.

खूबसूरती में माधुरी दीक्षित से कम नहीं उनकी दोनों बहनें, सभी हैं बेहतरीन डांसर्स, जानें क्या करती है धक-धक गर्ल की सिस्टर्स
खूबसूरती में माधुरी दीक्षित से कम नहीं उनकी दोनों बहनें
नई दिल्ली:

'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती, एक्टिंग और डांस का लोहा मनवा चुकी हैं. एक दौर था, जब बॉलीवुड में सिर्फ और सिर्फ माधुरी दीक्षित का ही सिक्का चलता था. हर फिल्म के लिए माधुरी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर की पहली च्वॉइस हुआ करती थीं. माधुरी बॉलीवुड की डासिंग क्वीन हैं. माधुरी का फिल्मी करियर शानदार रहा है और आज भी वह फिल्मों में एक्टिव हैं. माधुरी अपने फिल्मी करियर में इस कदर बिजी रहीं कि कभी परिवार के बारे में ज्यादा चर्चा नहीं कर पाईं. एक्ट्रेस के फैंस ने भी कभी यह जानने की ज्यादा कोशिश नहीं की, कि उनके परिवार में कौन-कौन हैं. दरअसल, उस वक्त सोशल मीडिया का दौर भी नहीं था, लेकिन आज के समय में हर स्टार की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ सोशल मीडिया पर नजर आती हैं. माधुरी दीक्षित के परिवार में उनकी दो बहने भी हैं, जो दिखने में बेहद सुंदर हैं और बहुत कम लोग माधुरी दीक्षित की इन दो बहनों के बारे में जानते हैं.

माधुरी दीक्षित की फैमिली
माधुरी दीक्षित का जन्म एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ. माधुरी के पिता शंकर दीक्षित और मां का नाम स्नेहलता दीक्षित है. वहीं, माधुरी की दो बड़ी बहने रूपा और भारती हैं, जो खूबसूरती में धक-धक गर्ल से कम नहीं हैं. माधुरी के एक भाई अजीत दीक्षित भी हैं. माधुरी भले ही बॉलीवुड की बड़ी स्टार हैं, लेकिन उनका परिवार हमेशा लाइमलाइट से दूर रहा. दरअसल, जब कुछ साल पहले माधुरी दीक्षित ने मदर्स डे के मौके पर फैमिली फोटो शेयर की थी, तो तब जाकर एक्ट्रेस के परिवार के सदस्यों को देखने का मौका मिला था. माधुरी की दोनों बहने रूपा और भारती भी ट्रेंड कथक डांसर हैं और अपनी-अपनी लाइफ में सेटल हैं, लेकिन दोनों ही लाइमलाइट से दूर रहती हैं.
 

बहनों संग सीखा था माधुरी ने डांस

गौरतलब है कि माधुरी ने तीन साल की उम्र से ही डांस सीखना शुरू कर दिया था. इस दौरान माधुरी ने कथक डांस की ट्रेनिंग लेना शुरू किया. माधुरी के साथ-साथ उनकी दोनों बहने भी कथक सीख रही थीं. इधर, माधुरी ने बॉलीवुड में जाने की इच्छा जताई और परिवार ने उनका पूरा साथ दिया. माधुरी दीक्षित को फैमिली का पूरा सपोर्ट मिला. माधुरी तो बॉलीवुड स्टार बन गईं, लेकिन उनकी दोनों बहने लाइमलाइट से दूर ही रहीं. ऐसे में माधुरी को स्टार बनाने में उनकी फैमिली का सबसे बड़ा हाथ है. माधुरी के पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. मगर, माधुरी ने पिता के कहने पर डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी रचा अपना घर बसा लिया. इस शादी से माधुरी के दो बेटे हैं.

 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com