अनिल कपूर (Anil Kapoor) का 63वां जन्मदिन है. 24 दिसंबर, 1956 को मुंबई के चेंबूर में जन्मे अनिल कपूर आज भी अपनी फिटनेस और टैलेंट से बॉलीवुड एक्टर्स को टक्कर देने की काबिलियत रखते हैं. अनिल कपूर के जन्मदिन के इस खास मौके पर उन्हें चारों तरफ से खूब सारी बधाइयां मिल रही हैं. अनिल कपूर के बर्थडे पर उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने भी ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी है. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपने ट्वीट में अनिल कपूर को आयरन मैन भी बताया है. बॉलीवुड के धमाकेदार एक्टर के लिए आया अनिल कपूर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा ने PM Modi पर साधा निशाना, ट्वीट कर बोले- सर, फिर ना कहना होशियार नहीं किया...
To one of the most disciplined people I have met, time seems to stand still, even as another year has passed. A very happy birthday and many happy returns to the original iron man! @AnilKapoor pic.twitter.com/6DLk6L4hT3
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) December 24, 2019
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अनिल कपूर (Anil Kapoor) को जन्मदिन की बधाई देने के लिए एक्टर के साथ अपनी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो लोगों का खूब ध्यान खींच रही है. अपने ट्वीट में अनिल कपूर ने लिखा, "जिनसे भी मैं मिली हूं, उनमें से सबसे अनुशासित व्यक्ति, ऐसा लगता है कि समय रुका हुआ है, लेकिन एक और साल बीत चुका है. असल में एक आयरन मैन को उनके जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां."
रामचंद्र गुहा की किताब Gandhi को मिला अवॉर्ड तो बॉलीवुड एक्ट्रेस बोलीं- ये वही रामचंद्र गुहा हैं...
बता दें कि अनिल कपूर (Anil Kapoor) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपने करियर में एक साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं, इसमें 'पुकार', 'जीवन एक संघर्ष', 'हिफाजत', 'बॉम्बे टॉकीज', 'परिंदा', 'घरवाली बाहरवाली', 'टोटल धमाल', 'राम लखन', 'किशन कन्हैया', 'जमाई राजा', 'प्रतिकार', 'दिल तेरा आशिक', 'खेल', 'तेजाब', 'धारावी', 'जिंदगी एक जुआ', 'बेटा', 'राजकुमार' और 'लज्जा' में शामिल हैं. उनकी फिल्म 'टोटल धमाल' इसी साल 22 फरवरी को रिलीज हुई थी, जिसमें अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने पति पत्नी का रोल अदा किया था. वर्क फ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर जल्द ही मलंग में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ दिशा पटानी, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू जैसे कलाकार दिखाई देंगे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं