बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपनी फिल्मों से हर किसी का खूब दिल जीता है. इन दिनों एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. अकसर वह अपनी फोटो और वीडियो को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने लॉकडाउन में अपने फैंस से जुड़ने के बारे में सोचा. उन्होंने आस्क माधुरी दीक्षित सेशन का आयोजन किया, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने फैंस के सवालों का जवाब भी दिया. आस्क माधुरी दीक्षित के तहत ही एक्ट्रेस से एक फैन ने पूछा कि आपने 'हम आपके हैं कौन' कितनी बार देखी है? इस बात पर एक्ट्रेस ने जबरदस्त जवाब दिया.
Honestly, I have lost the count https://t.co/wVWLQqqYKv
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) April 28, 2020
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने फैंस के सवाल का जवाब देते हुए लिखा, "ईमानदारी से बताऊं तो मैं गिनती ही भूल गई हूं." एक्ट्रेस के इस जवाब से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने 'हम आपके हैं कौन' फिल्म कई बार देखी है. बता दें कि इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ एक्टर सलमान खान ने मुख्य भूमिका अदा की थी. फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया था. इसके अलावा एक फैन ने माधुरी दीक्षित से पूछा कि आपका क्वारंटीन रुटीन क्या है. इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, "ज्यादातर समय परिवार के साथ बिताना, कार्मेलो के साथ खेलना, किताबें पढ़ना, खाना बनाना और कुछ कथक रियाज करना."
Mostly spending time with my family, playing with Carmelo, reading books, some cooking and doing kathak riyaz! https://t.co/R3XKQYrmSu
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) April 28, 2020
बता दें कि एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें उनके बेटे तबला बजाते नजर आ रहे थे तो वहीं एक्ट्रेस तबले की धुन पर ही थिरकती दिखाई दे रही थीं. इसके साथ ही माधुरी दीक्षित ने अपने बेटे को भी कथक करना सिखाया. एक्ट्रेस के इस वीडियो को लेकर फैंस ने उनकी खूब तारीफ की थी. माधुरी दीक्षित के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस बीते साल कलंक और टोटल धमाल में नजर आई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं