बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का गुरुवार को निधन हो गया. वह 67 वर्ष के थे. ऋषि कपूर 2018 से ल्यूकेमिया (रक्त का कैंसर) से जंग लड़ रहे थे. तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को उन्हें एच. एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. करीब तीन महीने पहले ऋषि की बहन रितू नंदा का भी कैंसर के कारण निधन हो गया था. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor Death) के निधन की जानकारी अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी. इस खबर के बाद देश में शोक की लहर है. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने ट्वीट कर कहा है कि देश ने आज एक शानदार एक्टर खो दिया.
I've had the honour of working with Rishi ji. A larger than life person, so outspoken yet so warm. We have lost a brilliant actor today. Still can't believe it.. absolutely heartbroken. My prayers are with the family during this tough time. pic.twitter.com/gFNAXUoxFT
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) April 30, 2020
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने ट्वीट किया: "मुझे ऋषि जी के साथ काम करने का सम्मान मिला है. बहुत ही जीवंत और शानदार व्यक्ति थे. हमने आज एक शानदार अभिनेता को खो दिया है. अभी भी मैं विश्वास नहीं कर पा रही हूं... बिल्कुल दिल टूट गया. मेरी प्रार्थनाएं इस कठिन समय के दौरान परिवार के साथ हैं." माधुरी दीक्षित के अलावा अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, आमिर खान, अजय देवगन जैसे सितारों ने भी उनके निधन पर शोक जताया. यही नहीं पीएम मोदी, राहुल गांधी जैसे राजनेताओं ने भी इस खबर दुख जताया है.
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने अपने पिता राज कपूर की फिल्म 'श्री 420' से बतौर बाल कलाकर बड़े पर्दे पर अपनी फिल्मी पारी का आगाज किया था. इसके बाद वह फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में भी नजर आए. बतौर मुख्य अभिनेता 1973 में आई 'बॉबी' उनकी पहली फिल्म थी, जो एक बड़ी हिट थी. इसके बाद करीब तीन दशक तक उन्होंने कई रोमांटिक फिल्में की. 'लैला मजनू', 'रफू चक्कर', 'कर्ज', 'चांदनी', 'हिना', 'सागर' जैसी कई फिल्मों में उनके अभिनय को सराहा गया. अभिनेता के तौर पर अपनी दूसरी पारी को लेकर वह काफी संतुष्ट थे. इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ 'दो दूनी चार' में नजर आए. वहीं 'अग्निपथ', 'कपूर एंडा सन्स', '102 नॉट आउट' में अभिनय से उन्होंने एक बार फिर दिखा दिया कि बतौर कलाकार अभी वह सिनेमा जगत को और कितना योगदान दे सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं