खूबसूरत चेहरा, खुली जुल्फें और खिली मुस्कान वाली ये बच्ची बॉलीवुड की ‘हसीन दिलरूबा' हैं. ऊंचा कद, छरहरा बदन और बेबाक अदायगी इस एक्ट्रेस की पहचान रही थी. अपने दौर के हर बड़े स्टार के साथ तस्वीर में नजर आ रही इस लड़की ने जम कर काम किया. अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे नामी हीरोज के बीच भी ये हीरोइन अपनी दमदार पहचान बनाने में कामयाब रही थी. बॉलीवुड में इस अदाकारा ने शानदार स्टारडम देखा पर अफसोस ढलती उम्र के दिन उस शोहरत के साथ नहीं बीत सके. जवानी के दिनों के एक गलत ख्वाब ने आखिरी दिनों में डिप्रेशन की दहलीज तक पहुंचा दिया. क्या आप पहचान पाए ये एक्ट्रेस कौन है जिसकी जिंदगी और मौत दोनों ही एक कहानी की तरह रहे. अगर नहीं तो बता दें ये एक्ट्रेस परवीन बाबी है.
परवीन बाबी का करियर बहुत लाजवाब रहा. इस दरम्यान उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में काम किया. तब ये अफवाहें फैलने लगीं कि परवीन बाबी और अमिताभ बच्चन के बीच कुछ है. हालांकि दोनों ने इस बारे में खुलकर कभी बात नहीं की. इसके बाद परवीन का नाम डैनी डेन्जोंगपा के साथ जुड़ा. दोनों तकरीबन चार साल तक एक दूसरे को डेट करते रहे. इस बीच परवीन पर उनकी बीमारी हावी होने लगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें सिजोफ्रेनिया हो चुका था, जिसके चलते वो अमिताभ बच्चन को अपनी जान का दुश्मन और डैनी डेन्जोंगपा को अमिताभ बच्चन का एजेंट समझने लगी थीं. इस बीमारी का सबब ये रहा कि परवीन बॉबी से अपनों का साथ छूटता चला गया. आखिर के दिनों में महेश भट्ट उनके तन्हाई के साथी बने.
परवीन बाबी की बीमारी वक्त के साथ इतनी बिगड़ती चली गई कि वो सबको अपनी जान का दुश्मन समझने लगी थीं. इसकी वजह से पहले तो उन्हें कुछ दिन कमरे में बंद रखा गया. लेकिन उसके बाद सब उनका साथ छोड़ कर चले गए. वो अपने घर में अकेले ही रहने लगीं. फिर एक दिन ऐसा भी आया जब उनके घर के बाहर दूध के पैकेट रखे दिखाई दिए. आस पड़ोस वालों को शक हुआ तो पुलिस को इत्तिला दी गई. दरवाजा तोड़ कर पुलिस अंदर पहुंची तो दर्दनाक नजारा दिखाई दिया. नींद के आगोश में परवीन बॉबी इस कदर डूब चुकी थीं कि फिर उठी ही नहीं. उनकी डेड बॉडी सड़ी हुई हालत में पुलिस को मिली. ये 20 जनवरी 2005 का दिन था. पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि दरवाजा टूटने से तीन दिन पहले ही परवीन बॉबी इस दर्द भरी दुनिया को छोड़ कर चल बसी थीं.
ये भी देखें: एयरपोर्ट पर स्पॉट : कियारा-कार्तिक, हुमा कुरैशी और वरुण धवन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं