दीपिका पादुकोण का दुबई में नया लुक लाजवाब रहा.
मुंबई:
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अक्सर अपनी हर उपस्थिति के साथ स्टेज पर आग लगा देती हैं, जिसका नवीनतम नमूना दुबई में हुए फ़िल्म फ़ेयर के दौरान देखने मिला. वहां एक मैगज़ीन के कवर लॉन्च के दौरान दीपिका ने ग्लैमर का स्तर एक पायदान ओर ऊपर कर दिया है.
दीपिका ने इस खास मौके पर अमित अग्रवाल द्वारा डिज़ाइन किया गया एक ब्लैक गाउन पहना था जिसमें अभिनेत्री आसमान से उतरी किसी खूबसूरत परी से कम नज़र नहीं आ रही थीं. दीपिका ने अपना यह लुक डायमंड से जड़े इयररिंग्स और विन्गड ऑयलाइनर के साथ पूरा किया और वह हर बार की तरह इस बार भी काफी लाजवाब लग रही थीं. मेकअप और हेयरस्टाइल संध्या शेखर और गेब्रियल जॉर्जियो द्वारा किया गया था.
दीपिका ने फिल्मफेयर मध्य पूर्व के कवर का अनावरण किया, कवर पर अभिनेत्री नीली जीन्स, पोलो नैक टॉप और सफेद जूते में कूल अवतार में नज़र आ रही थीं.
इससे एक दिन पहले दीपिका एयरपोर्ट पर वाइट शर्ट और डिस्ट्रेसेड जीन्स में नज़र आई थीं और उसी शाम रेड कारपेट पर ब्लैक ड्रेस में अभिनेत्री का ट्रांसफॉर्मेशन वाकई में क़ातिलाना था.
दीपिका ने इस खास मौके पर अमित अग्रवाल द्वारा डिज़ाइन किया गया एक ब्लैक गाउन पहना था जिसमें अभिनेत्री आसमान से उतरी किसी खूबसूरत परी से कम नज़र नहीं आ रही थीं. दीपिका ने अपना यह लुक डायमंड से जड़े इयररिंग्स और विन्गड ऑयलाइनर के साथ पूरा किया और वह हर बार की तरह इस बार भी काफी लाजवाब लग रही थीं. मेकअप और हेयरस्टाइल संध्या शेखर और गेब्रियल जॉर्जियो द्वारा किया गया था.
दीपिका ने फिल्मफेयर मध्य पूर्व के कवर का अनावरण किया, कवर पर अभिनेत्री नीली जीन्स, पोलो नैक टॉप और सफेद जूते में कूल अवतार में नज़र आ रही थीं.
इससे एक दिन पहले दीपिका एयरपोर्ट पर वाइट शर्ट और डिस्ट्रेसेड जीन्स में नज़र आई थीं और उसी शाम रेड कारपेट पर ब्लैक ड्रेस में अभिनेत्री का ट्रांसफॉर्मेशन वाकई में क़ातिलाना था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं