विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2018

देखिए, दीपिका पादुकोण का ब्लैक ड्रेस में यह लाजवाब लुक

दुबई में एक मैगज़ीन के कवर लॉन्च के दौरान दीपिका पादुकोण दिखीं कहीं अधिक ग्लैमरस

देखिए, दीपिका पादुकोण का ब्लैक ड्रेस में यह लाजवाब लुक
दीपिका पादुकोण का दुबई में नया लुक लाजवाब रहा.
मुंबई: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अक्सर अपनी हर उपस्थिति के साथ स्टेज पर आग लगा देती हैं, जिसका नवीनतम नमूना दुबई में हुए फ़िल्म फ़ेयर के दौरान देखने मिला. वहां एक मैगज़ीन के कवर लॉन्च के दौरान दीपिका ने ग्लैमर का स्तर एक पायदान ओर ऊपर कर दिया है.

दीपिका ने इस खास मौके पर अमित अग्रवाल द्वारा डिज़ाइन किया गया एक ब्लैक गाउन पहना था जिसमें अभिनेत्री आसमान से उतरी किसी खूबसूरत परी से कम नज़र नहीं आ रही थीं. दीपिका ने अपना यह लुक डायमंड से जड़े इयररिंग्स और विन्गड ऑयलाइनर के साथ पूरा किया और वह हर बार की तरह इस बार भी काफी लाजवाब लग रही थीं. मेकअप और हेयरस्टाइल संध्या शेखर और गेब्रियल जॉर्जियो द्वारा किया गया था.
 
deepika pdukone

दीपिका ने फिल्मफेयर मध्य पूर्व के कवर का अनावरण किया, कवर पर अभिनेत्री नीली जीन्स, पोलो नैक टॉप और सफेद जूते में कूल अवतार में नज़र आ रही थीं.
 
deepika pdukone

इससे एक दिन पहले दीपिका एयरपोर्ट पर वाइट शर्ट और डिस्ट्रेसेड जीन्स में नज़र आई थीं और उसी शाम रेड कारपेट पर ब्लैक ड्रेस में अभिनेत्री का ट्रांसफॉर्मेशन वाकई में क़ातिलाना था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com