विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2023

ऑस्कर की दौड़ में शामिल हो चुकीं भारतीय फिल्मों की टॉप रेटेड लिस्ट हुई जारी, पहले नंबर पर बाजी मार ले गए 'लाल सिंह चड्डा'

ऑस्कर की दौड़ में अभी तक शामिल हो चुकी फिल्मो की एक लिस्ट आईएमडीबी ने जारी की है, जिसमें अभी तक शामिल हुई फिल्मों की रैंकिंग की गई है. लेकिन इस दौड़ में लाल सिंह चड्ढा यानी आमिर खान बाजी मार ले गए हैं.

ऑस्कर की दौड़ में शामिल हो चुकीं भारतीय फिल्मों की टॉप रेटेड लिस्ट हुई जारी, पहले नंबर पर बाजी मार ले गए 'लाल सिंह चड्डा'
'लाल सिंह चड्ढा' यानी आमिर खान आईएमडीबी की लिस्ट में मार ले गए बाजी
नई दिल्ली:

कुछ ही दिन बाद 95वें अकादमी पुरस्कारों का आयोजन होने वाला है. इसमें दुनिया भर से चुनी गईं शानदार फिल्मों को पुरस्कार दिए जाएंगे. इस बीच आईएमडीबी ने कुछ टॉप रेटेड भारतीय फिल्मों की एक लिस्ट शेयर की है जो ऑस्कर पुरस्कारों की विभिन्न श्रेणियों में नामित हो चुकी हैं. 1957 में मदर इंडिया के साथ शुरुआत करते हुए, कई फिल्मों ने ऑस्कर पुरस्कारों की दौड़ में अपना नाम दर्ज कराया है. हालांकि पुरस्कार जीतने में कामयाब रहने वाली कुछ ही फिल्में रही हैं. इस साल,ऑस्कर की दौड़ में भारत 'आरआरआर' से 'नाटू नाटू' को सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए, 'ऑल दैट ब्रीथ्स' को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फीचर फिल्म के लिए और 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र लघु फिल्म के लिए नामांकित किया गया है. इस तरह इस बार भारत की मौजूदगी काफी मौजूद है. लेकिन अगर हम आईएमडीबी की टॉप रेटेड लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें सिक्का 'लाल सिंह चड्ढा' यानी आमिर खान का चलता नजर आ रहा है. उनकी फिल्म लगान टॉप रेटिंग के साथ शीर्ष पर रही हैं. उसके बाद नंबर आता है आरआरआर का. 

आईएमडीडी की ऑस्कर में नामित टॉप रेटेड इंडियन फिल्म्स: 

1. लगान-8.1
2. आरआरआर- 7.9
3. सलाम बॉम्बे!- 7.9
4. मदर इंडिया- 7.8
5. पीरियड, ऐंड ऑफ सेंटेंस- 7.4
6. द एलिफेंट व्हिस्परर्स- 7.3
7. राइटिंग विद फायर- 7.3
8. ऑल दैड ब्रीद्स- 7

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com