विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2025

L2 Empuraan: 400 करोड़ में बनी फिल्म और रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई, इतिहास रचने को तैयार मोहनलाल

अगर फिल्म के लिए रिव्यू पॉजिटिव हैं तो एमपुरान अब तक की सबसे बड़ी मलयालम फिल्म बनने की राह पर है. इससे पहले ये रिकॉर्ड डायरेक्टर चिदंबरम की मंजुम्मेल बॉयज के नाम है जिसने 241 करोड़ रुपये कमाए.

L2 Empuraan: 400 करोड़ में बनी फिल्म और रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई, इतिहास रचने को तैयार मोहनलाल
L2 Empuraan ने रिलीज से पहले ही मचाई धूम
Social Media
नई दिल्ली:

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल अपनी एक्शन थ्रिलर, एम्पुरान की रिलीज के लिए कमर कस रहे हैं. इस फिल्म को एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म अपनी प्री-रिलीज सेल्स में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. शुरुआती ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पहले ही इंटरनेशनल बेल्ट में 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. पृथ्वीराज सुकुमारन की एल2: एम्पुरान के लिए भारत में प्री-बुकिंग 21 मार्च को शुरू हुई. रिलीज से सात दिन पहले, एम्पुरान ने दुनिया भर में 12 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 

डोमेस्टिक बुकिंग खुलने के साथ ही कुल कलेक्शन में बढ़ोतरी की उम्मीद है. ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक एम्पुरान ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है और रिलीज से एक हफ्ते पहले ही इतिहास रचने की उम्मीद है. 12 करोड़ रुपये की प्री-सेल्स इंटरनेशनल बेल्ट पर किसी मलयालम फिल्म के लिए एक रिकॉर्ड है. 21 मार्च को पृथ्वीराज सुकुमारन ने अलग-अलग बुकिंग प्लेटफॉर्म के लिंक शेयर किए और लिखा, "पूरे भारत में बुकिंग शुरू हो गई है!!! 27/03/25 से दुनिया भर के सिनेमाघरों में आने वाली फिल्म को देखने के लिए अपने टिकट लें!"

ये रहा पोस्ट:

BookMyShow ऐप पर नजर डालने से पता चलता है कि केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु और दूसरे राज्यों के चुनिंदा सिनेमाघरों में बुकिंग शुरू हो गई है. आने वाले दिनों में धीरे-धीरे दूसरे स्क्रीन भी खुलेंगे. L2: एमपुरान पहले से ही किसी मलयालम फिल्म के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग पाने की राह पर है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म दुनिया भर में 40-50 करोड़ रुपये की कमाई करेगी. एमपुरान से पहले, मोहनलाल की Marakkar ने अपने पहले दिन 20 करोड़ रुपये की कमाई करके रिकॉर्ड बनाया था.

अगर फिल्म के लिए रिव्यू पॉजिटिव हैं तो एमपुरान अब तक की सबसे बड़ी मलयालम फिल्म बनने की राह पर है. इससे पहले ये रिकॉर्ड डायरेक्टर चिदंबरम की मंजुम्मेल बॉयज के नाम है जिसने 241 करोड़ रुपये कमाए. एम्पुरान लूसिफर की अगली कड़ी है जो पृथ्वीराज सुकुमारन के डायरेक्शन में पहली फिल्म थी. फिल्म का ट्रेलर 20 मार्च की सुबह लॉन्च किया गया था और दर्शकों के बीच काफी चर्चा हुई थी. एम्पुरान की स्टार कास्ट में मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन, अभिमन्यु सिंह, टोविनो थॉमस, मंजू वारियर, सानिया अयप्पन, सूरज वेंजरामुडु सहित कई अन्य शामिल हैं. एल2: एमपुरान 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com