विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2020

दिशा पटानी को टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने कुछ इस अंदाज में किया बर्थडे विश, Video ने इंटरनेट पर मचाई धूम

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) ने दिशा पटानी (Disha Patani) को उनके बर्थडे पर कुछ इस अंदाज में विश किया है.

दिशा पटानी को टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने कुछ इस अंदाज में किया बर्थडे विश, Video ने इंटरनेट पर मचाई धूम
दिशा पटानी (Disha Patani) और कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) का वीडियो हुआ वायरल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिशा पटानी ने सेलिब्रेट किया अपना 28वां बर्थडे
कृष्णा श्रॉफ ने कुछ इस तरह किया बर्थडे विश
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है Video
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और नेशनल क्रश दिशा पटानी (Disha Patani) ने 13 जून को अपना 28वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दिन एक्ट्रेस को फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स ने भी बर्थडे की बधाइयां दी. दिशा पटानी (Disha Patani Video) ने अपना बर्थडे कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण घर पर ही सेलिब्रेट किया. ऐसे में एक्ट्रेस के दोस्तों ने उनका बर्थडे स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने जहां दिशा का क्यूट डांस वीडियो शेयर करके जन्मदिन की बधाई दी, वहीं, उनकी बहन और दिशा की बेस्ट फ्रेंड कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) ने भी खास अंदाज में बर्थडे गर्ल को विश किया.

fpvlmid8

दरअसल, कृष्णा (Krishna Shroff) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिशा और अपना एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में दोनों ही एक-दूसरे का हाथ पकड़कर पाउट करते हुए पोज दे रहे थे. कृष्णा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "दूसरे घर में पैदा हुई मेरी बहन को हैप्पी बर्थडे, लव यू डी." कृष्णा के इस वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 


दिशा पटानी (Disha Patani) और कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) का एक वीडियो वूम्पला के इंस्टाग्राम पेज के जरिए भी शेयर किया गया है. जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.वहीं,  दिशा पटानी के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में फिल्‍म 'मलंग' में देखा गया, जिसमें उनके साथ एक्‍टर आदित्‍य रॉय कपूर , अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी थे. हाल ही में 'मलंग' नेटफ्लिक्स पर नंबर वन पर ट्रेंड भी कर रही थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: