
Krishna Raj Kapoor Funeral: अमिताभ बच्चन, आमिर खान, रणधीर कपूर और करीना कपूर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कृष्णा राज कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल बॉलीवुड सितारे
नहीं पहुंच पाए ऋषि कपूर, नीतू कपूर और रणबीर कपूर
अमेरिका में इलाज करा रहे हैं ऋषि कपूर
कृष्णा राज कपूर का निधन: अमिताभ बच्चन से करीना-सैफ तक, अंतिम दर्शन में पहुंचे सितारे
कृष्णा राज कपूर (Krishna Raj Kapoor) उनके बेटे रणधीर कपूर और राजीव कपूर ने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया. रणधीर कपूर मां को अंतिम विदाई देते हुए काफी इमोशनल हो गए, बेटी करीना कपूर खान और दामाद सैफ अली खान उनका सहारा बने. करीना कपूर, करिश्मा कपूर, रिद्धिमा कपूर सहानी, अरमान और अदार जैन और शशि कपूर के बेटे भी नानी/दादा कृष्णा राज कपूर के अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद रहे. जबकि ऋषि कपूर अपनी पत्नी नीतू और बेटे रणबीर के साथ मौजूद नहीं थे. वरिष्ठ अभिनेता हाल में उपचार के लिए अमेरिका गए थे.

अंतिम संस्कार में रणधीर कपूर और राजीव कपूर.

अंतिम दर्शन करता परिवार.

पिता रणधीर कपूर के साथ करीना कपूर खान.
अंतिम संस्कार के दौरान शवदाह गृह में अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, करण जौहर, आलिया भट्ट, आमिर खान, अभिषेक बच्चन, सैफ अली खान, अनिल अंबानी, संजय कपूर, बोनी कपूर, अयान मुखर्जी, अर्जुन कपूर, फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी मौजूद थे. बॉलीवुड से आमिर खान, जया बच्चन, श्वेता बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, वरूण धवन, संजय दत्त, फराह खान, अमृता अरोड़ा, अनु मलिक, जितेन्द्र, राकेश रोशन, रोहित धवन, प्रिया दत्त, डैनी डेंगजोप्पा और प्रेम चोपड़ा ने उनके आवास पर उनके अंतिम दर्शन किए.
देखें, कृष्णा राज कपूर के अंतिम संस्कार की तस्वीरें...

अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर.

करीना कपूर और सैफ अली खान.

आलिया भट्ट, करण जौहर और आमिर खान.

पत्नी मान्यता के साथ संजय दत्त.

राकेश रोशन और जितेंद्र.

सलीम खान.

सोनम कपूर.

वरुण धवन.

रणधीर कपूर.

अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन.

रानी मुखर्जी, बोनी कपूर.

अर्जुन कपूर, करण जौहर.

आमिर खान, राजीव कपूर.
मालूम हो कि, राजकपूर ने कृष्णा मल्होत्रा से मई 1946 में शादी की थी और दंपति को पांच बच्चे हुए. तीन बेटे रणधीर, ऋषि और राजीव कपूर और दो बेटियां ऋतु नंदा और रिमा जैन. कृष्णा राजकपूर हमेशा सुर्खियों से दूर रहीं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं