ईद हमेशा से बॉलीवड के लिए खुशियों की सौगात लेकर आती रही है. सलमान खान का ईद का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है. लेकिन ये ईद पूरी तरह से फीकी रही. बॉलीवुड की दो फिल्में बड़े मियां छोटे मियां और मैदान रिलीज हुईं. दांव पर लगे 600 करोड़ रुपये. लेकिन दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गईं. बात अगर बड़े मियां छोटे मियां की करें तो फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप था. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसे एक्शन स्टार थे. अली अब्बास जफर जैसे डायरेक्टर थे. लेकिन फिर भी तीन सौ पचास करोड़ रुपये की फिल्म सिर्फ 50 करोड़़ रुपये का आंकड़ा पार करने के लिए हांफती हुई नजर आई. आइए पांच पॉइंट्स में जानते हैं कहां क्या गलत हुआ.
1. कमजोर कंटेंट
बड़े मियां छोटे मियां में कंटेंट के नाम पर मजाक नजर आया. कहानी बहुत हल्की रखी गई. डायरेक्टर पूरा फोकस सिर्फ एक्शन पर ले गए. दर्शकों को यह बात रास नहीं आई, और उन्होंने कमजोर कहानी वाली फिल्म से पूरी ताकत के साथ मुंह मोड़ लिया.
2. वही पुराना दुश्मन
पठान, गदर 2, टाइगर 3 और फिर फाइटर में हम उस दुश्मन को देख चुके हैं, जिससे लड़ने के लिए बड़े मियां और छोटे मियां मिशन पर निकले थे. अब इतनी फिल्में इस दुश्मन पर पहले ही बन चुकी हैं. दर्शक और कितनी फिल्में देखेंगे. फिर क्या ही नया हो जाता.
3. स्टार्स का ट्रैक रिकॉर्ड
बड़े मियां अक्षय कुमार और छोटे मियां टाइगर श्रॉफ करियर के उस दौर में है जहां उनके फैन्स उनसे दूर छिटकते जा रहे हैं. इसकी झलक उनकी कुछ आखिरी रिलीज फिल्मों के कलेक्शन के जरिये देखने को मिली है. टाइगर की हीरोपंती 2 और गणपत दोनों ही फ्लॉप रही थीं. अक्षय कुमार की राम सेतू, सेल्फी और मिशन रानीगंज ने भी निराश किया था. ऐसे में दर्शकों की उम्मीदें इन सितारों से कम ही हो जाती हैं.
4.कमजोर संगीत
बड़े मियां छोटे मियां का म्यूजिक बिल्कुल भी असरदार नहीं था. फिल्म का कोई भी गाना ऐसा नहीं थी जो दर्शकों की जुबान पर चढ़ा हो. इस तरह दर्शकों के बीच फिल्म अपनी जगह नहीं बना सकी.
5. सलमान खान फैक्टर
पिछले कुछ समय से ईद यानी सलमान खान ही माने जाते रहे हैं. ईद पर फैन्स सलमान खान की फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं. लेकिन इस बार भाईजान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई. इस वजह से ईद में सिनेमाघर आने वाले दर्शक थिएटर्स से दूर ही रहे. इसका खामियाजा बड़े मियां छोटे मियां को भुगतना पड़ा. बड़े मियां छोटे मियां ईद पर अब तक की सबसे कमजोर ओपनिंग वाली फिल्म बनकर रह गई.
अक्षय कुमार के पास आने वाले दिनों में फिल्मों की इतनी लंबी लाइन है कि उन्हें इस फ्लॉप के बारे में सोचने का कम ही मौका मिलेगा. लेकिन टाइगर को जरूर आत्ममंथन करना चाहिए.
Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं