विज्ञापन

मीना कुमारी इस एक्ट्रेस को बनाना चाहती थीं स्टार, पति कमाल ने देखते ही किया था रिजेक्ट, फिर ऐसे बनी बात

मिलिए उस अभिनेत्री से जिसे मीना कुमारी के पति   कमाल अमरोही ने रिजेक्ट कर दिया था और मीना कुमारी ने बनाया टॉप एक्ट्रेस.

मीना कुमारी इस एक्ट्रेस को बनाना चाहती थीं स्टार, पति कमाल ने देखते ही किया था रिजेक्ट, फिर ऐसे बनी बात
शादी के बाद इस एक्ट्रेस को काम मिलना हुआ मुश्किल
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण जैसी आज के दौर की कई अभिनेत्रियां हैं, जिन्हें शादी के बाद लीड एक्ट्रेस का रोल मिल रहे हैं, लेकिन सालों पहले इस इंडस्ट्री में ऐसा नहीं था. 70 के दशक की ऐसी ही एक लीड एक्ट्रेस अंजना मुमताज इसकी गवाह हैं. बता दें,  जनवरी 1941 में जन्मी इस दिग्गज अदाकारा के लिए शादी और बच्चे होने के बाद काम मिलना आसान नहीं था, यही वजह है कि उन्हें सपोर्टिंग रोल पाकर ही संतुष्ट होना पड़ा.  

दूरदर्शन को दिए इंटरव्यू में एक बार अंजना मुमताज ने बताया था कि वह मीना कुमारी की फैन हैं. एक बार उनकी मुलाकात मीना कुमारी से हुई तो उन्होंने अंजना मुमताज से कहा कि तुम एक्ट्रेस जरूर बनोगी.

उन्होंने बताया कि फिल्म पाकीजा की शूटिंग चल रही है. वह मीना कुमारी से मिलने सेट पर गईं, जिसके बाद मीना कुमारी ने अपने पति कमाल अमरोही के साथ उनकी मुलाकात तय की, लेकिन कमाल ने देखते ही उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. वहीं कुछ समय बाद उन्हें अपनी फिल्म शंकर हुसैन में रोल दिया, लेकिन यह फिल्म रिलीज होने में काफी समय लगा और जब रिलीज हुई तब भी अंजना मुमताज इसका हिस्सा नहीं थीं.

हालांकि शंकर हुसैन की फिल्म में काम करने के दौरान उन्हें मां का आंचल, संबंध और महुआ जैसी फिल्मों में बतौर मुख्य अभिनेत्री काम मिला. अंजना मुमताज ने कई हिंदी फिल्मों में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर काम किया लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली तो उन्होंने मराठी, गुजराती फिल्मों का रुख किया और वहां उनका सितारा चमका और वह स्टार अभिनेत्री के तौर पर जानी जाने लगीं.

शादी के बाद ठहर गया करियर

1978 में अंजना मुमताज यानी विद्या मांजरेकर ने साजिद मुमताज से शादी कर ली. यहां से अंजना के लिए मुश्किल वक्त शुरू हो गया. उन दिनों शादीशुदा एक्ट्रेस के लिए काम मिलना काफी मुश्किल था इसलिए अंजना ने फिल्मों से दूरी बना ली और अपनी गृहस्थी बसा ली. उनका एक बेटा रुसलान मुमताज हुआ जो एक्टर है.

हालांकि कुछ समय बाद अंजना ने अपने फिल्मी करियर को दूसरा मौका दिया और 1986 में 36 साल की उम्र में दूरदर्शन के फेमस सीरियल से फेम हासिल किया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्हें मां के रोल मिलने लगे. अंजना लगभग सभी लीड एक्टर और एक्ट्रेस की मां का रोल निभाकर मशहूर सपोर्टिंग एक्ट्रेस बन गईं.



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com