विज्ञापन

कास्टिंग काउच के कारण छोड़ा बॉलीवुड, मां के साथ चलाती हैं डांस एकेडमी, देखें 19 साल में कितनी बदल गई हैं किसना फिल्म की ये एक्ट्रेस

विवेक ओबेरॉय की इस फिल्म से डेब्यू करने वाली यह खूबसूरत एक्ट्रेस आज ऐसी दिखती हैं. जानिए अब क्या करती हैं यह एक्ट्रेस.

कास्टिंग काउच के कारण छोड़ा बॉलीवुड, मां के साथ चलाती हैं डांस एकेडमी, देखें 19 साल में कितनी बदल गई हैं किसना फिल्म की ये एक्ट्रेस
विवेक ओबेरॉय की ये एक्ट्रेस अब दिखती हैं इतनी अलग
नई दिल्ली:

Actress Transformation: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ऐसी भी आईं, जिनका ना आने का पता चला और ना ही जाने का. इनमें से कुछ एक्ट्रेस ने फ्लॉप होने के चलते तो किसी ने कास्टिंग काउच के चलते बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. वहीं, एक ऐसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जो कई पॉपुलर फिल्में करने के बाद भी पहचान की मोहताज हो गई. खूबसूरत होने के बाद भी इस एक्ट्रेस का फिल्मी करियर गर्त में चला गया. हाल ही में इस एक्ट्रेस ने अपने खुलासे से लोगों को चौंका दिया है. इस एक्ट्रेस को कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था, जिसकी वजह से यह एक्ट्रेस अब गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस ईशा शरवानी की जो बॉलीवुड में कभी अपनी खूबसूरती से मशहूर थीं, अब ऐसी दिखने लगी हैं.

कास्टिंग काउच का हुईं शिकार

बता दें, एक्ट्रेस ने बॉलीवुड छोड़ने की वजह में कास्टिंग काउच को बताया था. एक्ट्रेस ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें काम के बदले साथ में सोने को बोला गया था.

इस घटना के बाद ईशा शरवानी बहुत निराश होने के साथ-साथ डर भी गई थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्हें ऐसा करने को बोला गया तो वह वहां से चुपचाप उठीं और भाग गईं. एक्ट्रेस ने फोन पर उस हीरो के साथ काम करने से मना कर दिया और धीरे-धीरे फिल्मों में से दूरी बनाना शुरू कर दिया था.  

अब क्या करती हैं ईशा?

बॉलीवुड छोड़ने के बाद ईशा अपनी मां के दीक्षा सेठ के साथ केरल में डांस एकेडमी चलाती हैं. ईशा इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और अपने वर्कआउट और डांस की वीडियो शेयर करती रहती हैं. ईशा पहले जैसी सुंदर तो नहीं रही हैं, लेकिन उनका मन आज भी उतना ही सुंदर है, जितना बॉलीवुड फिल्में करने के दौरान था. ईशा आज 40 साल की हैं. ईशा ने साल 2005 में विवेक ओबरॉय स्टारर फिल्म 'किसना-द वॉरियर पोएट' से बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद ईशा ने दरवाजा बंद रखो (2006), रॉकी- द रेबल (2006), गुड बैड बॉय (2007), यू मी और हम (2008), लक बाय चांस (2009) में काम किया था. ईशा को आखिरी बार बतौर एक्ट्रेस फिल्म डबल बैरल (2015) और दिल बेचारा (2020) में गेस्ट रोल में देखा गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com