विज्ञापन

56 साल पहले आई इस फिल्म के सीन को जब किशोर कुमार ने बना दिया था गाना, आज तक फैंस की जबां पर रहता है आइकॉनिक सॉन्ग

पड़ोसन मूवी के हीरो सुनील दत्त के बेटे हैं संजय दत्त. उन्होंने एक रियलिटी शो में फिल्म के लीड कैरेक्टर से जुड़ा बड़ा खुलासा किया था. संजय दत्त से विशाल ददलानी ने पूछा कि इस फिल्म के बाद दोनों एक दूसरे को स्क्रीन नेम से ही बुलाते थे.

56 साल पहले आई इस फिल्म के सीन को जब किशोर कुमार ने बना दिया था गाना, आज तक फैंस की जबां पर रहता है आइकॉनिक सॉन्ग
पड़ोसन मूवी के बाद ऐसे हो गए थे गुरु और भोला के रिश्ते
नई दिल्ली:

पड़ोसन मूवी की बॉलीवुड फिल्म हिस्ट्री में एक अलग ही जगह है. एक बेहद खूबसूरत कॉमिक लवस्टोरी पर बनी ये मूवी, आप चाहें जितनी बार देख लें उतनी बार हंसने पर मजबूर होंगे. और फिल्म पूरी होने तक खुद को तरोताजा महसूस करेंगे. इस पूरी फिल्म की कसावट, स्टोरी, स्क्रीनप्ले और गाने देखकर आपको कभी ये नहीं लगेगा कि फिल्म बिना स्क्रिप्ट के तैयार हुई है. इस फिल्म से जुड़ी ऐसी ही कुछ डिटेल संजय दत्त ने खुद शेयर की थी. साथ ही ये भी बताया था कि फिल्म के बाद लीड आर्टिस्ट सुनील दत्त और किशोर कुमार के रिश्ते कैसे हो गए थे.

गुरु और भोला के रिश्ते

पड़ोसन मूवी के हीरो सुनील दत्त के बेटे हैं संजय दत्त. उन्होंने एक रियलिटी शो में फिल्म के लीड कैरेक्टर से जुड़ा बड़ा खुलासा किया था. संजय दत्त से विशाल ददलानी ने पूछा कि इस फिल्म के बाद दोनों एक दूसरे को स्क्रीन नेम से ही बुलाते थे.

तब संजय दत्त ने बताया कि फिल्म में सुनील दत्त भोले की भूमिका में थे और किशोर कुमार बने थे उनके गुरु. फिल्म पूरी होने तक दोनों के बीच इतनी मजबूत दोस्ती हो गई कि दोनों एक दूसरे को उसी नाम से बुलाने लगे. यानी सुनील दत्त, किशोर कुमार को हमेशा गुरु कह कर बुलाते थे और किशोर कुमार उन्हें भोले कह कर ही संबोधित करते थे.

बिना तैयारी के बनी थी फिल्म

फिल्म से जुड़ा एक और दिलचस्प किस्सा संजय दत्त ने शेयर किया. उन्होंने बताया कि फिल्म किसी स्क्रिप्ट की मदद से तैयार नहीं हुई थी. बल्कि सेट पर सभी सितारे पहुंचते थे. वहीं सीन डिस्कस करते थे और फिर उसे शूट करते थे. जरूरत पड़ने पर उसे इंप्रोवाइज भी करते थे. ऐसा ही किस्सा जुड़ा है फिल्म के गाने मेरी प्यारी बिंदू से. ये असल में एक सीन था. जिसके बारे में सुनकर उस दिन किशोर कुमार ने पैकअप करवा दिया. अगले दिन वो उसका गाना बनाकर लाए और वो आइकॉनिक सॉन्ग बना.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com