
कियारा-सिद्धार्थ की शादी से जूही चावला ने शेयर की तस्वीर
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 7 फरवरी यानी आज शादी की रस्में शुरू हो गई है. इस खास मौके पर बैंड बाजा बारात की वीडियो और फोटो फैंस को देखने को मिली थीं. हालांकि सूर्यगढ़ पैलेस के अंदर कड़ी निगरानी होने के कारण कोई अन्य फोटो नहीं मिल पाई थी. वहीं शादी में शामिल हुए मेहमान भी इस शादी से जुड़ी कोई फोटो शेयर नहीं कर रहे हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस जूही चावला, जो कि कियारा और सिद्धार्थ की शादी में शामिल होने पहुंची थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर कर दी है, जो तेजी से वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ें
Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Collection Day 12: दूसरे वीकेंड पर रणबीर -श्रद्धा की फिल्म ने किया कमाल, 'तू झूठी मैं मक्कार' ने कमाए इतने करोड़
पाकिस्तान से आया लहंगा पहने Swara Bhasker ने दिए पोज, ससुराल में हुए वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें आईं सामने
दुल्हन की विदाई में ऐसे रोई सहेली कि खौल उठा रिश्तेदारों का खून, VIDEO देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी
जूही चावला ने इंस्टाग्राम सटोरी पर शादी में मिले नाश्ते की फोटो शेयर की है, जिसमें देखा जा सकता है कि कियारा और सिद्धार्थ की शादी में मेहमानों को खाने में देसी नाश्ता मिला है. दरअसल, फोटो में पराठें और दही देखी जा सकती है. इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'मेरा देसी ब्रेकफास्ट. अचार, दही और गुड़ को बिल्कुल भी ना भूलें, जो कि कांसे की थाली और मिट्टी के बर्तन और पेपर स्ट्रॉ के साथ परोसा गया है. वहीं गेंदे का फूल... भारतीय परंपरा से मुझे प्यार है.' एक्ट्रेस की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

बता दें, बीते दिन जूही चावला पति के साथ कियारा-सिद्धार्थ की शादी में जैसलमेर पहुंची थीं, जिसके चलते उन्होंने मीडिया के सामने कपल के लिए खुशी भी जाहिर की थी. एक्ट्रेस के अलावा इस शादी में ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल भी शामिल हुए हैं. इतना ही नहीं फिल्म निर्माता करण जौहर और शाहिद कपूर अपनी फैमिली के साथ इस खास फंक्शन का हिस्सा बनने पहुंचे हैं.