
भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपने गानों और फिल्मों की वजह से हमेशा छाए रहते हैं. उनके गाने रिलीज होते ही गर्दा उड़ा देते हैं. उनका हर अंदाज फैंस को बहुत पसंद आता है. खेसारी जैसे ही अपने किसी गाने की अनाउंसमेंट करते हैं तो उनके फैंस बहुत खुश हो जाते हैं. हाल ही में खेसारी लाल यादव की फिल्म रिश्ते का सरसों के तेलवा (Sarso Ke Telwa) गाना रिलीज हुआ है. इस गाने में खेसारी का जबरदस्त डांस देखकर उनके फैंस इंप्रेस हो गए हैं और इस गाने को बार-बार यूट्यूब पर देख रहे हैं. जिसकी वजह इसे मिलियंस में व्यूज मिल रहे हैं.
खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर एक रील शेयर किया है. उन्होंने अपने गाने सरसों के तेलवा पर इस रील को बनाया है. इस रील में खेसारी लाल यादव स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. उनका ये अंदाज देख फैंस इस रील को खूब लाइक कर रहे हैं. खेसारी के आए दिन नए गाने रिलीज होते रहते हैं.
खेसारी लाल यादव के सरसों के तेलवा गाने पर बनी इस रील पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा है गजब भैया तो वहीं एक कमेंट आया है कि जबरदस्त. वहीं एक कमेंट आया है जिसमें फैन ने लिखा है कि रील इसे कहते हैं. इस तरह खेसारी लाल यादव की इस रील ने धूम मचाकर रख दी है. खेसारी लाल यादव की रिश्ते होली के मौके पर पैन इंडिया रिलीज हुई थी. इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ आकांक्षा पुरी नजर आ रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं