विज्ञापन

सिनेमाघरों में छाई खेसारी लाल यादव की फिल्म रिश्ते, एक्टर बोले- ये फिल्म हर परिवार को जोड़ती है

होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री रति पांडेय की फिल्म ‘रिश्ते’ को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिल रहा है.

सिनेमाघरों में छाई खेसारी लाल यादव की फिल्म रिश्ते, एक्टर बोले- ये फिल्म हर परिवार को जोड़ती है
खेसारी लाल-रति पांडेय स्टारर ‘रिश्ते’ की धूम
नई दिल्ली:

होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री रति पांडेय की फिल्म ‘रिश्ते' को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिल रहा है. एसआरके म्यूजिक प्रा. लि. के बैनर तले बनी इस फिल्म में खेसारी लाल यादव और बाकी कलाकारों की खूब तारीफ हो रही है. फिल्म के निर्माता शर्मिला आर. सिंह और रोशन सिंह ने बताया कि ‘रिश्ते' को बड़े पैमाने पर सिनेमाघरों में उतारा गया है, जिससे भोजपुरी के साथ-साथ हिंदी बोलने वाले दर्शक भी इसका मजा ले रहे हैं.

खेसारी लाल यादव ने फिल्म के बारे में कहा, “ ‘रिश्ते' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि भावनाओं की एक खूबसूरत यात्रा है. यह हर परिवार को आपस में जोड़ेगी और दर्शकों के दिल को छू लेगी. होली जैसे खास मौके पर इसे दर्शकों के लिए पेश करके बहुत अच्छा लग रहा है.” टीवी से फिल्मों तक का सफर तय करने वाली रति पांडेय ने कहा, “ ‘रिश्ते' मेरी दूसरी भोजपुरी फिल्म है और इसमें काम करना मेरे लिए शानदार अनुभव रहा. फिल्म की कहानी और किरदार इतने मजबूत हैं कि दर्शकों को इसमें अपनी झलक दिखेगी.”

निर्माता रोशन सिंह ने कहा, “ ‘रिश्ते' सिर्फ फिल्म नहीं, बल्कि एक सामाजिक संदेश भी है. हम चाहते हैं कि लोग इसे अपने परिवार के साथ देखें और इसके भावनात्मक पक्ष को महसूस करें. फिल्म का हर सीन रिश्तों की अहमियत को बयां करता है.” इस फिल्म में खेसारी और रति के अलावा आकांक्षा पुरी, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, सुजान सिंह, संजीव मिश्रा, युगांत पाण्डेय, माया यादव, निशा झा, रंभा साहनी, जया पाण्डेय, प्रियांशु सिंह, विजया लक्ष्मी सिंह, दिलीप यादव और सोनू पाण्डेय जैसे कई शानदार कलाकार अहम किरदारों में हैं.

फिल्म का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है और इसका संगीत भोजपुरी के मशहूर संगीतकारों ओम झा, छोटे बाबा और कृष्णा बेदर्दी ने तैयार किया है. फिल्म के कैमरा डायरेक्टर बासु हैं और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. रंजन सिन्हा ने कहा, “दर्शकों को ‘रिश्ते' जरूर देखनी चाहिए क्योंकि इसमें भोजपुरी और हिंदी दर्शकों के लिए बेहतरीन कहानी, शानदार कलाकार और मधुर संगीत का संगम है. आप सभी अपने परिवार के साथ सिनेमाघर जाएं और इस फिल्म का आनंद लें.”
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: