विज्ञापन

खेसारी लाल यादव की डंस की पहली झलक रिलीज, साउथ और बॉलीवुड रह जाएंगे पीछे जब सांपों से खेलेगा ट्रेंडिंग स्टार

Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म डंस की पहली झलक रिलीज हो गई है. फिल्म भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जिसे देखकर साउथ और बॉलीवुड कलाकारों के होश उड़ जाएंगे.

खेसारी लाल यादव की डंस की पहली झलक रिलीज, साउथ और बॉलीवुड रह जाएंगे पीछे जब सांपों से खेलेगा ट्रेंडिंग स्टार
Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव की डंस की पहल झलक, सांपों के साथ करेंगे दोस्ती
नई दिल्ली:

Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन और ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले स्टार खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म 'डंस' का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. डंस की पहली झलक में भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव नए लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म में उनके लुक को देखकर लगता है कि वे पहली बार इस तरह के दमदार किरदार में दिखने वाले हैं. जब से इस फिल्म का मोशन पोस्टर फिल्म के मेकर ने जारी किया है, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि फिल्म में खेसारी लाल यादव कुछ ऐसा करने वाले हैं कि हॉलीवुड और साउथ हीरो के होश उड़ जाएंगे. फिल्म में खेसारी लाल यादव सांपों से खेलते नजर आएंगे.

भोजपुरी मूवी 'डंस' के मोशन पोस्टर में भोजपुरी सिनेमा के ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव माचिस की तीली से बीड़ी सुलगाते नजर आ रहे हैं. बैंकग्राउंड में तेजी से बिजली कड़कने की आवाज आती है. इसके बाद आग की तपिश ऐसी बढ़ती है कि कुछ लोग खेसारी लाल यादव की तरफ भागते नजर आ रहे हैं. फिल्म के मोशन पोस्टर को देखते हुए लगता है कि इस फिल्म में खेसारीलाल यादव काफी दमदार और अलग किरदार में नजर आने वाले हैं.

खेसारी लाल यादव की भोजपुरी मूवी डंस

इस फिल्म को लेकर खेसारी लाल यादव काफी उत्साहित हैं. वह कहते हैं, 'हमारी कोशिश हमेशा रही कि अपने दर्शकों के लिए कुछ अलग लेकर आएं. जिस तरह से दर्शकों ने मेरी हर फिल्म को प्यार दिया है. मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म को भी दर्शक उतना ही प्यार देंगे. इस फिल्म में दर्शकों को काफी कुछ नया दिखने वाला है.'

खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म डंस एक हार्डकोर एक्शन के साथ-साथ जबरदस्त म्यूजिकल लव स्टोरी भी है. इस फिल्म में दर्शकों को बेहतरीन एक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म 7 फरवरी 2025 को रिलीज होगी. फिल्म का 'डंस' का डायरेक्शन धीरज ठाकुर ने किया है. स्निप कॉर्पोरेशन के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्माण सुधीर सिंह किया. सुधीर सिंह इससे पहले 'दूल्हा मिलल दिलदार' सहित कई फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं. 

भोजपुरी फिल्म डंस में खेसारी लाल यादव के अलावा हिंदी सिनेमा के चर्चित कलाकार शाहवर अली, देव सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, पप्पू यादव, महेश आचार्य, विजया लक्ष्मी, श्रद्धा नवल, जे नीलम, प्रेम दुबे, जे पी सिंह, गौरी शंकर, माही खान, चाहत और आर्यन बाबू भी लीड रोल में हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com