विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2018

कैटरीना कैफ का Zero लुक आया सामने, माथे पर मांग टीका सजाए आईं नजर

कैटरीना कैफ इन दिनों शाहरुख खान के साथ अपनी अगली फिल्म Zero की शूटिंग काफी जोर-शोर के साथ कर रही हैं.

कैटरीना कैफ का Zero लुक आया सामने, माथे पर मांग टीका सजाए आईं नजर
'जीरो' में कैटरीना कैफ
नई दिल्ली: कैटरीना कैफ इन दिनों शाहरुख खान के साथ अपनी अगली फिल्म Zero की शूटिंग काफी जोर-शोर के साथ कर रही हैं. फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा भी हैं और शाहरुख खान बौने के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म को 'तनु वेड्स मनु' फेम डायरेक्टर आनंद एल. राय डायरेक्ट कर रहे हैं. अब कैटरीना कैफ ने 'जीरो' की एक झलक साझा की है. कैटरीना कैफ ने 'जीरो' के सेट से एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की है. जिसमें वे बहुत ही खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं. 

मार्खेज के 10 बेहतरीन Quotes,'हर इंसान की तीन लाइफ होती हैंः पब्लिक, प्राइवेट और सीक्रेट'

कैटरीना कैफ ने जो तस्वीर साझा की है उसमें वे माथे पर मांग टीका सजाए और नथ पहने नजर आ रही हैं. तस्वीर के साथ कैटरीना कैफ ने कैप्शन में लिखा हैः "'जीरो' द फिल्म, मुंबई फिल्म सिटी." 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on



दोबारा शादी करने चला ये सुपरस्टार, कॉलेज की लड़की से हुआ प्यार

'जीरो' इस साल दिसंबर में रिलीज होगी और कहा जा रहा है कि फिल्म में दिवंगत श्रीदेवी भी कैमियो में नजर आ सकती हैं. वैसे भी शाहरुख खान को एक हिट की दरकार है क्योंकि उनकी पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ चमत्कार नहीं कर सकी हैं. उम्मीद की जा रही है कि शाहरुख खान का बौना अवतार उनके फैन्स और दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में सफल रहेगा.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com