कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फैन्स संग मजेदार पोस्ट साझा करते हुए देखे जाते हैं. कार्तिक के हर एक पोस्ट पर उनके चाहने वाले जमकर प्यार भी बरसाते हैं. इसी क्रम में कार्तिक आर्यन ने एक और मजेदार पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दिया है, जो उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. इस पोस्ट में कार्तिक ने एक बड़ा ही फनी वीडियो क्लिप शेयर कर अपने पिता को जन्मदिन की बधाई दी है. इस वीडियो को जैसे ही कार्तिक ने शेयर किया, लोग इस पर अपनी ताबड़तोड़ प्रतिक्रिया देने लगे.
दरअसल, इस पोस्ट में कार्तिक आर्यन ने अपने पिता की एक थ्रोबैक वीडियो को शेयर किया है, जब वे उनके साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे. इस शो के होस्ट कपिल शर्मा ने कार्तिक आर्यन के पापा से पूछा था कि, "डॉक्टर साहब आपको कैसा लगता है जब आपका बेटा बड़े पर्दे पर अलग-अलग हीरोइनों के साथ रोमांस करता है". जिस पर कार्तिक आर्यन बोलते हैं, "प्राउड फील करते हैं". लेकिन इस सवाल पर कार्तिक के पिता ने जो जवाब दिया, उसे सुन लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. कार्तिक के पापा कहते हैं, "काश ऐसा होता मैं भी कर पाता ऐसा".
कार्तिक आर्यन ने पिता के बर्थडे पर इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "काश मैं आपकी तरह डॉक्टर बन पाता. हैप्पी बर्थडे पापा". कार्तिक के इस पोस्ट पर अधिकतर सोशल मीडिया यूजर्स उनके पिता को बर्थडे विश करते नजर आए. बार करें कार्तिक के वर्कफ्रंट की तो वे जल्द ही ‘शहजादा' में कृति सेनन के साथ नजर आएंगे.
ये भी देखें: शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर, दिशा पटानी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ये बॉलीवुड सेलेब्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं