
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
करणी सेना ने फिर धमकाया, अगर गलत दिखाया तो स्क्रीनिंग नहीं
गुरुवार को संजय लीला भंसाली 'पद्मावती' का पहला लुक आया सामने
इसी साल 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है 'पद्मावती'

यह भी पढ़ें: फिर बनाया गया निशाना: अब फिल्म 'पद्मावती' के सेट पर लगाई गई आग
गुरुवार को इस फिल्म का पहला लुक सामने आया है जिसमें दीपिका पादुकोण रानी 'पद्मावती' के लुक में नजर आ रही हैं. पहले पोस्टर में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं. लोकेंद्र सिंह कलवी ने अपने बयान में कहा, 'हम किसी भी कीमत पर फिल्म में गलत तथ्य को दिखाने की इजाजत नहीं देंगे. अगर ऐसा कुछ हुआ तो हम आधे भारत में फिल्म की स्क्रीनिंग रोक देंगे.' करणी सेना का कहना है कि उनके पास बहुत बड़ी लाइब्रेरी है. जिसकी कई किताबों में खिलजी वंश के बारे में लिखा गया है. लेकिन किसी भी किताब में ये नहीं लिखा कि 13वीं-14वीं सदी में दिल्ली सल्तनत के खिलजी वंश के एक शक्तिशाली शासक अलाउद्दीन खिलजी को पद्मावती से प्यार हुआ था या वह उनका प्रेमी था. करणी सेना के एक कार्यकर्ता ने कहा, 'वे ऐतिहासिक तथ्यों को विकृत करके पद्मावती को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. यह स्वीकार्य नहीं है.'

यह भी पढ़ें: भंसाली प्रोडक्शन ने की करणी सेना के प्रतिनिधियों से मुलाकात, कहा, 'दूर हुई गलतफहमी'
करणी सेना ने इस फिल्म के प्रति पहले भी अपना विरोध जताते हुए जयपुर में लगे इस फिल्म के सेट पर तोड़फोड़ की थी. जनवरी में करणी सेना ने चित्तौड़गढ़ में हो रही शूटिंग के सेट पर पहुंचकर काफी तोड़-फोड़ की थी. इस तोड़फोड़ में निर्देशक भंसाली घायल भी हो गए थे. फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
VIDEO: फिल्म रिव्यू: 'हसीना पारकर' की कहानी है कमजोर
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...