
सारा अली खान (Sara Ali Khan) आज अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस को इस मौके पर ढेरों बधाइयां मिल रही है. फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी सारा को उनके जन्मदिन की कूब सारी बधाइयां दे रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस और सारा की स्टेप मॉम करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने एक्ट्रेस को बिल्कुल ही अलग अंदाज में बर्थडे की बधाई दी है. दरअसल, करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट एक फोटो शेयर की है. यह तस्वीर सारा के बचपन की है. फोटो में छोटी सारा (Sara Ali Khan Birthday) अपने पापा सैफ अली खान को कुछ खिलाती नजर आ रही हैं.
इस पोस्ट को शेयर करते हुए करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल, बहुत सारा पिज्जा खाओ." करीना कपूर के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, सारा अली खान ने फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. एक्ट्रेस को उनकी पहली फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यूटेंट का अवार्ड भी मिला था. जिसके बाद वह रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ फिल्म 'सिम्बा' में नजर आईं थीं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान (Sara Ali Khan) जल्द ही वह वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ फिल्म 'कुली नंबर वन' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. बता दें, कोरोनावायरस और लॉकडाउन के बीच सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान और मॉम अमृता सिंह संग फार्म हाउस पर समय बिता रही हैं. एक्ट्रेस अपने फार्म से अकसर फोटो और वीडियो शेयर करती नजर आ जाती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं