करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने 5 मार्च को इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था, और उसके बाद से ही वह अपनी जिंदगी के दिलचस्प पहलुओं को शेयर करती रहती हैं. करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक नई फोटो शेयर की है, हालांकि यह पुरानी फोटो है, इसमें उनके साथ मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) नजर आ रही हैं. इस तरह करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने गर्ल गैंग की फोटो शेयर की है, और इस बात को समझा जा सकता है कि कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन की वजह से वह अपनी दोस्तों को मिस कर रही हैं.
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने इस थ्रोबैक फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा है, 'हम लोग चार लोगों के लिए एक टेबल से चार अलग टेबल पर पहुंच चुके हैं. इतने लंबे समय तक अपनी गर्ल गैंग से दूरी बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं.' इस तरह करीना कपूर ने अपनी दोस्तों को मिस करने का दर्द इस फोटो में पेश किया है, और इसे लगभग दो लाख लोगों ने लाइक भी किया है.
यही नहीं, अमेजॉन प्राइम वीडियो ने तो इस पर दिलचस्प कमेंट भी किया है. लिखा है, 'आप लोगों के लिए तो एक अलग से शो बनता है.' इस तरह इस फोटो को खूब पसंद किया जा रहा है. वैसे भी करीना. मलाइका, करिश्मा और अमृता की चौकड़ी बॉलीवुड में काफी फेमस है. अगर चारोंको एक साथ पार्टी करते हुए देखा जा सकता है. ऐसे में लॉकडाउन के बीच दोस्तों की याद तो सताती ही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं