बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक पोस्टर रिलीज किया है. बता दें, जल्द ही सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूत पुलिस (Bhoot Police)' लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez), यामी गौतम (Yami Gautam) और जावेद जाफरी नजर आएंगे. फिल्म का पोस्टर काफी रोमांचक है. पोस्टर पर लिखा हुआ है, "आत्मा निर्भय भारत."
वहीं, करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "नया नॉर्मल पैरानॉर्मल है." करीना कपूर द्वारा शेयर किए गए इस पोस्टर पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, एक्ट्रेस करीना कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अकसर फोटो और वीडियो फैन्स के साथ साझा करती नजर आ जाती हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर (Kareena Kapoor) जल्द ही आमिर खान (Aamir Khan) के साथ उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chadha)' में नजर आने वाली हैं. आमिर के साथ उनकी यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है. इसके अलावा हाल ही में एक्ट्रेस 'अंग्रेजी मीडियम' में भी नजर आई थीं, जहां उन्होंने मशहूर एक्टर इरफान खान के साथ अहम भूमिका अदा की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं