कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी (Manikarnika: The Queen of Jhansi)' को हर ओर से वाहवाही मिली, लेकिन बॉलीवुड की चुप्पी पर कंगना रनौत ने खुलेआम अपनी राय जाहिर की थी. लेकिन अब करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के तौर पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को एक बड़ा फैन मिल गया है. हाल ही में एक अखबार को दिए इंटरव्यू में करीना कपूर ने कंगना रनौत की जमकर तारीफ की. करीना कपूर ने कहा, 'मैंने सुना है कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बायोपिक आ रही है. मैं उनकी बायोपिक देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं.'
Sapna Choudhary ने 'कजरा मोहब्बत वाला' सॉन्ग पर इशारों से जीता दिल, Viral हुआ वीडियो
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की एक्टिंग की करीना कपूर ने जमकर तारीफ की. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने कहा, 'मेरा मानना है कि कंगना रनौत एक शानदार अदाकारा हैं और मुझे वे बेहद पसंद हैं. वे कमाल की एक्ट्रेस हैं और बहुत ही समझदार महिला हैं.' हालांकि जब उनसे पूछा गया कि आपने 'मणिकर्णिका' देखी है या नहीं तो करीना कपूर ने कहा, 'मैंने नहीं देखी लेकिन मैं जल्द ही देखूंगी. सैफ उन्हें इस फिल्म के लिए बधाई दे चुके हैं.'
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी (Manikarnika: The Queen of Jhansi)' बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रु. के आंकड़े को पार कर चुकी हूं. कंगना रनौत की आने वाली फिल्मों का लाइन-अप भी कमाल का है. कंगना रनौत राजकुमार राव के साथ 'मेंटल है क्या (Mental Hai Kya)' में दिखेंगी. इसके बाद अश्विनी अय्यर तिवारी की 'पंगा (Panga)' में भी कंगना रनौत को एकदम अनोखे अवतार में देखा जा सकेगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं