
करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के छोटे नवाबजादे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है. सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाले तैमूर अली खान को लेकर हाल ही में बड़ी खबर आई है. दरअसल, मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) की वजह से करीना कपूर और सैफ अली खान को एक बेबी केयर ब्रांड का चेहरा बनाया जा रहा है. इसके लिए कपल को काफी अच्छा भुगतान भी किया जा रहा है. मिड डे की खबर के मुताबिक करीना कपूर और सैफ अली खान को डायपर के एक लोकप्रिय ब्रांड का चेहरा बनाने के लिए साइन किया गया है. ऐसे में उनकी 3 घंटे की उपस्थिति के लिए ही 1.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा रहा है.
अक्षय कुमार के हाथों में हाथ डाले बीच पर घूमती नजर आईं कैटरीना कैफ, Photo हुई वायरल
मिड डे की रिपोर्ट में सूत्रों के मुताबिक बताया गया है, 'बेबी केयर ब्रांड के प्रमुख सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ काम करने के लिए काफी उत्सुक थे और इस काम के लिए उनसे पिछले एक साल से बातचीत कर रहे हैं. जहां एक तरफ दोनों कलाकारों की स्टार पावर उन्हें ब्रांड का चेहरा बनाने की प्रमुख वजह थी तो वहीं दूसरी मुख्य वजह उनके नवाबजादे तैमूर अली खान थे. हालांकि, सैफ और करीना ने इस प्रस्ताव को पहले ठुकरा दिया था, लेकिन पिछले कुछ महीनों में जब ब्रांड के अधिकारियों ने उनसे दोबारा बातचीत की तो उन्होंने इसपर पुनर्विचार किया. उन्होंने हाल ही में इस प्रोडक्ट का चेहरा बनने का फैसला किया है. ऐसे में उन्हें तीन घंटे की शूटिंग के लिए 1.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा सकता है.'
बॉलीवुड डायरेक्टर शिरीष कुंदर ने किया Tweet, बोले- धर्म उन लोगों के लिए नहीं है जो सोचना पसंद...
करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो जहां करीना कपूर जल्द ही 'अंग्रेजी मीडियम' और 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं तो वहीं सैफ अली खान जल्द ही फिल्म 'जवानी जानेमन' में मुख्य किरदार अदा करते नजर आएंगे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं