किसान आंदोलन को लेकर अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) के ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई है. बॉलीवुड गलियारे से इस पर एक के बाद एक खूब रिएक्शन आ रहे हैं. अक्षय कुमार, अजय देवगन और कंगना रनौत जैसे सितारों के बाद अब मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) ने भी ट्वीट किया है, जिसे खूब पढ़ा जा रहा है. करण जौहर (Karan Johar) का कहना है कि हमें किसी को भी खुद को बांटने नहीं होने देना चाहिए. उन्होंने अपने ट्वीट में हैशटैग इंडिया टुगेदर (#IndiaTogether) भी जोड़ा.
रिहाना के ट्वीट पर बॉलीवुड एक्टर का आया रिएक्शन, बोले- रिहाना को नहीं पता किसान, किसान नहीं बल्कि...
We live in turbulent times and the need of the hour is prudence and patience at every turn. Let us together, make every effort we can to find solutions that work for everyone—our farmers are the backbone of India. Let us not let anyone divide us. #IndiaTogether
— Karan Johar (@karanjohar) February 3, 2021
करण जौहर (Karan Johar) ने अपने ट्वीट में लिखा: "हम उथल-पुथल भरे समय में रह रहे हैं और हर मौके पर संयम बनाए रखने की जरूरत है. आइए, हम मिलकर हर संभव प्रयास करें कि हम ऐसे समाधान निकालें जो सभी के लिए काम करें. हमारे किसान भारत की रीढ़ हैं. हमें किसी को भी खुद को बांटने नहीं होने देना चाहिए." करण जौहर के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
रिहाना के ट्वीट पर बॉलीवुड एक्टर का आया रिएक्शन, बोले- रिहाना को नहीं पता किसान, किसान नहीं बल्कि...
करण जौहर (Karan Johar) से पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने लिखा: "किसान देश का बहुत ही अहम हिस्सा हैं. उनके मसलों का समाधान करने की हरेक कोशिश की जा रही है, और वह नजर भी आ रही है. आइए सौहार्द्रपूर्ण समाधान का समर्थन करें, न कि बांटने वाली बातों पर ध्यान दें." वहीं, अजय देवगन (Ajay Devgn) ने लिखा है: "भारत या भारतीय नीतियों के खिलाफ किसी भी झूठे प्रोपेगैंडा के चक्कर में न फंसें. इस समय हमें एकजुट होने की जरूरत है. बिना किसी अंदरूनी लड़ाई के..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं