विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2015

सिर्फ कॉमेडी नहीं, इमोशंस के किंग भी हैं कपिल शर्मा, अब्‍बास-मस्‍तान ने भी माना

सिर्फ कॉमेडी नहीं, इमोशंस के किंग भी हैं कपिल शर्मा, अब्‍बास-मस्‍तान ने भी माना
मुंबई: हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने अपनी आगामी फिल्म में एक भावुक दृश्य करके निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान को हैरत में डाल दिया। कपिल अपनी आगामी फिल्म 'किस-किस को प्यार करूं' के साथ बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं।

अब्बास ने कहा, 'एक भावुक दृश्य में कपिल को नशे में अपने साथ हुए हादसे को बताना था और यह पांच पृष्ठों के संवाद का दृश्य था। हमने कपिल को इसकी तैयारी के लिए बुलाया। हमने उन्हें शाम आठ बजे बुलाया और पूरी तैयारी के बाद हमने ठीक आठ बजे शूट शुरू कर दी।' इसके बाद जो हुआ, उससे निर्देशक बेहद हैरान रह गए।

अब्बास ने कहा, 'हमने कपिल को कैमरे के बारे में बताया और जैसे ही हमने शूटिंग शुरू की हम हैरान रह गए। शूटिंग रात 9.30 बजे पूरी हो गई, क्योंकि कपिल ने इस पांच पृष्ठों के संवाद दृश्य को सिर्फ एक शॉट में ही पूरा कर लिया। उन्होंने एक और टेक के लिए कहा, लेकिन कपिल ने काफी अच्छा किया था तो हमने मना कर दिया।"

कपिल की आगामी फिल्म 'किस-किस को प्यार करूं' में अरबाज़ खान, मंजरी फडनीस, सिमरन कौर मुंडी और एली अवराम भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं और फिल्म 25 सितंबर को प्रदर्शित होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कपिल शर्मा, अब्बास-मस्तान, इमोशनल सीन, किस-किस को प्यार करूं, हास्य कलाकार, Kapil Sharma, Emotional Scene, Kis Kisko Pyaar Karu, Comedian, हिंदी समाचार, हिंदी खबर, Abbas-mustan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com