विज्ञापन

कपिल शर्मा के Kaps Cafe पर चली ताबड़तोड़ गोलियां तो कॉमेडियन ने कहा- बड़ी उम्मीद से कैफे खोला था लेकिन...

Kapil Sharma Canada Cafe: कपिल शर्मा के कनाडा के सरे में हाल ही में खुले नए रेस्तरां पर गोलीबारी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब कपिल शर्मा और उनका पत्नी ने इस हमले को लेकर इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी बात कही है.

कपिल शर्मा के Kaps Cafe पर चली ताबड़तोड़ गोलियां तो कॉमेडियन ने कहा- बड़ी उम्मीद से कैफे खोला था लेकिन...
Kaps Cafe Firing: कपिल शर्मा के कैप्स कैफे का गोलीबारी पर आया बयान
  • कपिल शर्मा के नए रेस्तरां कैप्स कैफे पर कनाडा के सरे में गोली चलाने की घटना हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
  • कैप्स कैफे ब्रिटिश कोलंबिया के सर्रे में स्थित है और कपिल शर्मा ने इसी के साथ रेस्टोरेंट इंडस्ट्री में डेब्यू किया है.
  • कैफे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर हिंसा की घटना पर प्रतिक्रिया दी गई है और अपना पूरा पक्ष रखा गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Kapil Sharma Cafe Firing News: कॉमेडियन कपिल शर्मा के हाल में कनाडा के सरे में खुले नए रेस्तरां पर गोली चलाए जाने की घटना सामने आई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कैप्स कैफे के साथ कपिल शर्मा ने रेस्टोंरेंट इंडस्ट्री में डेब्यू किया है. यह कैफे ब्रिटिश कोलंबिया के सर्रे में है. खबरों के मुताबिक, शर्मा के कप्स कैफे पर हमला हुआ. कपिल की टीम की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नही आई थी. लेकिन अब कैप्स कैफे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर इस घटना पर रिएक्शन सामने आया है, जो वायरल हो रहा है. 

कैप्स कैफे के इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा गया, 'हमने टेस्टी कॉफी और दोस्ताना बातचीत के जरिए गर्मजोशी, सामुदायिकता और खुशी लाने की उम्मीद में कैप्स कैफे खोला था. उस सपने के साथ हिंसा का टकराव दिल दहला देने वाला है. हम इस सदमे से उबर रहे हैं, लेकिन हार नहीं मान रहे हैं, आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद. आपके हौसला बढ़ाने वाले शब्द, प्रार्थनाएं और डीएम के माध्यम से शेयर की गई यादें मायने रखती हैं. यह कैफे आपके उस विश्वास के कारण अस्तित्व में है जिसे हम साथ मिलकर बना रहे हैं. आइए हिंसा के खिलाफ दृढ़ रहें और सुनिश्चित करें कि कप्स कैफे से प्यार और सौहार्द्र का ठिकाना बना रहे."

Add image caption here

बयान में सरे पुलिस का भी हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए लिखा गया, 'कैप्स कैफ़े में हम सभी की ओर से, धन्यवाद...आशा और कृतज्ञता के साथ #supportkapscafecanada हम @surreypolice और @deltapd को उनकी त्वरित प्रतिक्रिया और इस कठिन समय में सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयासों के लिए भी हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं.'

Latest and Breaking News on NDTV

गौरतलब है कि कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ द्वारा सह-प्रबंधित, इस कैफे को लोगों से पॉजीटिव रिव्यू मिला. कपिल सोशल मीडिया पर कैफे के अंदर की झलकियां दिखाकर नेटिजन्स को एंटरटेन किया था. वीडियो में गुलाबी और सफेद रंग की थीम वाला एक मनमोहक आउटलेट दिखाया गया है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com