विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2018

जानिए आखिर किस एक्टर ने कहा, 'सचमुच देवी की तरह नजर आती हैं कंगना'

फिल्म 'मणिकर्णिका' में काम कर रहे बंगाली एक्टर जीशु सेनगुप्ता ने बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस कंगना रनोट की काफी तारीफ करते हुए दिखाई दिए.

जानिए आखिर किस एक्टर ने कहा, 'सचमुच देवी की तरह नजर आती हैं कंगना'
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जीशू सेनगुप्ता ने की कंगना की तारीफ
बंगाली एक्टर हैं जीशू
दोनों एक साथ 'मणिकर्णिका' में कर रहे हैं काम
नई दिल्ली: फिल्म 'मणिकर्णिका' में काम कर रहे बंगाली एक्टर जीशु सेनगुप्ता ने बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस कंगना रनोट की काफी तारीफ करते हुए दिखाई दिए. उनका कहना है कि फिल्म के सेट पर कंगना सच में एक देवी की तरह दिखाई देती हैं. जीशु फिल्म की पहली शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर चुके हैं और वह महीने के अंत तक बीकानेर में शूटिंग शुरू कर देंगे. कंगना के साथ काम कर रहे इस फिल्म में वह गंगाधर राव के किरदार में हैं. 

India's Next Superstar: करण जौहर के टीवी शो पर कंगना ने कुछ ऐसे मारी एंट्री, देखें Photos

जीशु ने एक बयान में कहा, कंगना के साथ काम करना शानदार रहा है. सेट पर वह सच में एक देवी की तरह नजर आती हैं. वह हमेशा विनम्र रहती हैं और गंभीर स्वभाव की शख्स हैं. वह एक उम्दा कलाकार हैं और सभी कलाकारों के साथ बेहद सहयोगात्मक हैं. जीशु फिलहाल श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित बंगाली फिल्म 'एक जे छिलो राजा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. जीशु 'बर्फी', 'मर्दानी' और 'पीकू' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं. 

VIDEO: कमजोर फिल्‍म है 'सिमरन' लेकिन कंगना का दमदार अभिनय

(इनपुट आईएएनएस से)
 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: