Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 19: 27 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई कल्कि 2898 एडी कमाई के मामले में हर दिन नई फिल्मों को पीछे छोड़ रही है. जहां प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और अमिताभ बच्चन की एक्टिंग फैंस का दिल जीत रही है तो वहीं अब नई रिलीज सरफिरा और हिंदुस्तानी 2 को कमाई के मामले में 19 दिन बाद भी कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं. इसी के चलते आइए आपको बताते हैं 19 दिनों में कल्कि 2898एडी ने सरफिरा और हिंदुस्तानी 2 के मुकाबले कितनी कमाई हासिल की है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, कल्कि ने 19वें दिन यानी तीसरे सोमवार को 4.3 करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि भारत में आंकड़ा 584.45 करोड़ तक पहुंच गई है. जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 1000 करोड़ तक जा पहुंची है. वहीं सरफिरा की बात करें तो भारत में 12 करोड़ तो दुनियाभर में केवल 17.3 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. हिंदुस्तानी 2 की बात करें तो भारत में 62.35 करोड़ और वर्ल्डवाइड 109.15 करोड़ का आंकड़ा फिल्म ने पार कर लिया है. हालांकि कल्कि के मुकाबले दोनों ही फिल्मों की कमाई कम है. लेकिन आने वाले दिनों में हिंदुस्तानी 2 पासा पलट सकती है.
18 दिनों में कमाई देखें तो पहले दिन 95.3 करोड़, दूसरे दिन 57.6 करोड़, तीसरे दिन 64.5 करोड़, चौथे दिन 88.2 करोड़, पांचवे दिन 34.15 करोड़, छठे दिन 27.05 करोड़, सातवें दिन 22.25 करोड़, आठवें दिन 22.4 करोड़ का कलेक्शन रहा. इसके बाद पहले हफ्ते 414.85 करोड़ की कमाई फिल्म ने की. जबकि नौंवे दिन 16.7 करोड़, दसवें दिन 34.15 करोड़, 11वें दिन 44.35 करोड़, 12वें दिन 10.4 करोड़ और 13वें दिन 8.8 करोड़, 14वें दिन 7.5 करोड़ और 15वें दिन 6.6 करोड़ की कमाई फिल्म ने की. इसके बाद दूसरे हफ्ते की कमाई 128.5 करोड़ तक पहुंची. जबकि 16वें दिन 6 करोड़, 17वें दिन 14.35 करोड़ और 18वें दिन आंकड़ा 16.45 करोड़ तक जा पहुंचा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं