विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2024

साउथ के एक्टर कालीदास जयराम ने गर्लफ्रेंड तारिणी से की शादी, उसी मंदिर में लिए सात फेरे जहां मम्मी-पापा की हुई थी शादी

मलयालम सिनेमा के पावर कपल जयराम और पार्वती के बेटे एक्टर कालिदास जयराम ने रविवार (8 दिसंबर) को गुरुवायुर मंदिर में पारंपरिक समारोह में मॉडल तारिणी कलिंगरायर के साथ शादी की.

साउथ के एक्टर कालीदास जयराम ने गर्लफ्रेंड तारिणी से की शादी, उसी मंदिर में लिए सात फेरे जहां मम्मी-पापा की हुई थी शादी
कालीदास जयराम और तारिणी की हुई शादी
नई दिल्ली:

मलयालम सिनेमा के पावर कपल जयराम और पार्वती के बेटे एक्टर कालिदास जयराम ने रविवार (8 दिसंबर) को गुरुवायुर मंदिर में पारंपरिक समारोह में मॉडल तारिणी कलिंगरायर के साथ शादी की. कालिदास और तारिणी रेड कलर के अपने शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रहे थे. इस मौके पर मौजूद खास मेहमानों में एक्टर-सांसद सुरेश गोपी भी शामिल थे जो फिलहाल केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री हैं और जो इस कपल के परिवार के खास दोस्त भी हैं. केरल के लोक निर्माण और पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियास और उनकी पत्नी वीना, जो मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी हैं, भी मौजूद थे. 

दिलचस्प बात यह है कि गुरुवायुर मंदिर का कालिदास के परिवार के लिए भावनात्मक जुड़ाव है. यहीं पर मलयालम सिनेमा के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक जयराम और पार्वती ने अपने फिल्मी करियर के चरम पर 7 नवंबर, 1992 को शादी की थी. उनकी शादी में भारी भीड़ उमड़ी और फैन्स इस मिलन का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए. इस मौके पर विचार करते हुए जयराम ने कालिदास और तारिणी की शादी के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "हम वास्तव में बहुत खुश हैं. मुझे बहुत खुशी है कि कन्नन (कालिदास) और तारू ने गुरुवायुरप्पन (मंदिर में देवता) के सामने शादी की. लोगों की भागीदारी और हमें जो समर्थन मिला, वह शब्दों से परे है. केरल के सभी हिस्सों से लोग आए थे. मैं वास्तव में आभारी हूं कि जिस तरह 32 साल पहले हमारी शादी देखने के लिए लोग इकट्ठा हुए थे, उसी तरह वे हमारे बेटे की शादी का जश्न मनाने के लिए भी आए." 

इस साल की शुरुआत में (मई में) कालिदास की बहन मालविका जयराम ने अपने मंगेतर नवनीत गिरीश से उसी गुरुवायुर मंदिर में शादी की. पार्वती ने भी अपनी खुशी बयान करते हुए कहा कि 2024 उनके परिवार के लिए एक बहुत ही शानदार साल रहा है इसमें एक के बाद एक खुशी के मौके आए. तमिलनाडु के नीलगिरी में मसिनागुडी की रहनेवाली तारिणी कलिंगरायर मिस यूनिवर्स इंडिया 2021 कॉन्टेस्ट में तीसरी रनर-अप रहीं. वह विज़ुअल कम्युनिकेशन में ग्रैजुएट हैं लेकिन उन्होंने मॉडलिंग को अपना करियर चुना और कई ब्रांड्स के साथ काम किया है. पिछले नवंबर में सगाई करने से पहले वह और कालिदास काफी समय तक रिलेशनशिप में थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com