5 साल में एक भी हिट नहीं दे पाए सैफ अली खान.
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. यहां हम उनकी पर्सनल नहीं बल्कि प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात कर रहे हैं. 2013 से अब तक उनकी कोई भी फिल्म बॉक्सऑफिस पर हिट साबित नहीं हुई है. इस शुक्रवार रिलीज हुई सैफ स्टारर 'कालाकांडी' ने महज 4 दिन में ही हथियार डाल दिए है. 'कालाकांडी' सैफ अली खान के करियर के लिए डिजास्टर साबित हो रही है और 4 दिनों में फिल्म 3.40 करोड़ रु. का कलेक्शन कर पाई है. आमिर खान से लेकर कई सेलेब्स तक 'कालाकांडी' में सैफ की एक्टिंग, वेरिएक्शन और परफॉर्मेंस की तारीफ कर चुके हैं. बावजूद इसके फिल्म ने बेहद कम कमाई की है.
Tiger Zinda Hai के आगे फिसड्डी साबित हुईं ये 3 फिल्में, 3 दिन में ही टेक दिए घुटने
25 करोड़ के बजट में बनी 'कालाकांडी' ने रिलीज के पहले दिन 1 करोड़, दूसरे दिन 95 लाख, तीसरे दिन 95 लाख और चौथे दिन सिर्फ 50 लाख रु. की कमाई की है. 4 दिन में 3.40 करोड़ बटोर पाई 'कालाकांडी' को बॉक्सऑफिस इंडिया ने डिजास्टर फिल्म बताया है.
कैंसर की खबर सुनते ही आपा खो बैठे सैफ अली खान, बदल डाला जिंदगी जीने का अंदाज
साल 2017 में सैफ की दो फिल्में आई 'शेफ' और 'रंगून'. दोनों ही फिल्म कमाई के मामले में फिसड्डी रही. फैंटम (2015), हैप्पी एंडिंग (2014), हमशक्ल्स (2014), बुलेट राजा (2013), गो गोवा गोन (2013) सैफ की ये सभी फिल्में प्रोड्यूसर्स के लिए सिरदर्द से कम नहीं थी. सैफ को आखिरी कामयाबी साल 2013 में मिली थी. उनकी फिल्म 'रेस-3' ने 93 करोड़ का कलेक्शन किया था.
VIDEO: फिल्म 'कालाकांडी' की टीम से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Tiger Zinda Hai के आगे फिसड्डी साबित हुईं ये 3 फिल्में, 3 दिन में ही टेक दिए घुटने
25 करोड़ के बजट में बनी 'कालाकांडी' ने रिलीज के पहले दिन 1 करोड़, दूसरे दिन 95 लाख, तीसरे दिन 95 लाख और चौथे दिन सिर्फ 50 लाख रु. की कमाई की है. 4 दिन में 3.40 करोड़ बटोर पाई 'कालाकांडी' को बॉक्सऑफिस इंडिया ने डिजास्टर फिल्म बताया है.
कैंसर की खबर सुनते ही आपा खो बैठे सैफ अली खान, बदल डाला जिंदगी जीने का अंदाज
साल 2017 में सैफ की दो फिल्में आई 'शेफ' और 'रंगून'. दोनों ही फिल्म कमाई के मामले में फिसड्डी रही. फैंटम (2015), हैप्पी एंडिंग (2014), हमशक्ल्स (2014), बुलेट राजा (2013), गो गोवा गोन (2013) सैफ की ये सभी फिल्में प्रोड्यूसर्स के लिए सिरदर्द से कम नहीं थी. सैफ को आखिरी कामयाबी साल 2013 में मिली थी. उनकी फिल्म 'रेस-3' ने 93 करोड़ का कलेक्शन किया था.
VIDEO: फिल्म 'कालाकांडी' की टीम से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं