विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2017

Jio Filmfare Award: जब 'पद्मावती' दीपिका पादुकोण से टकराई 'चंद्रमुखी' माधुरी दीक्ष‍ित...

संजय लीला भंसाली की फिल्‍म 'देवदास' में चंद्रमुखी बन चुकीं माधुरी दीक्षित और दीपिका पादुकोण की साथ में खींची गई तस्‍वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

Jio Filmfare Award: जब 'पद्मावती' दीपिका पादुकोण से टकराई 'चंद्रमुखी' माधुरी दीक्ष‍ित...
जियो फिल्‍मफेयर मराठी अवॉर्ड्स में साथ नजर आईं दीपिका और माधुरी.
नई दिल्‍ली: दीपिका पादुकोण जल्‍द ही संजय लीला भंसाली की फिल्‍म 'पद्मावती' में रानी पद्मिनी बनी नजर आने वाली हैं और ऐसे में पिछले कुछ समय से दीपिका पादुकोण अपने उसी रॉयल अंदाज में नजर आ रही हैं. ऐसे ही रॉयल अंदाज में वह शुक्रवार को मुंबई में हुए एक इवेंट में भी नजर आईं. शुक्रवार को मुंबई में जियो फिल्‍मफेयर मराठी अवॉर्ड्स हुए जिसमें दीपिका सब्‍यसाची की डिजाइनर साड़ी में नजर आईं. लेकिन इस इवेंट का सबसे यादगार पल वह बन गया जब संजय लीला भंसाली की 'चंद्रमुखी' उनकी 'पद्मावती' से मिली. दरअसल इस इवेंट में माधुरी दीक्षित भी अपने पति डॉ. राम माधव नेने के साथ नजर आईं. ऐसे में भंसाली की फिल्‍म 'देवदास' में चंद्रमुखी बन चुकीं माधुरी दीक्षित और दीपिका पादुकोण की साथ में खींची गई तस्‍वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
 
 

When queens meet! #MadhuriDixit and #DeepikaPadukone catch up at the #JioFilmfareAwards (Marathi).

A post shared by Filmfare (@filmfare) on


यह भी पढ़ें: 'पद्मावती' के Ghoomer Song को कुछ ही घंटों में मिले 1 करोड़ व्‍यू, छा गईं दीपिका पादुकोण

डिजाइनर साड़ी में सजी दीपिका काफी खूबसूरत लग रही थीं. दीपिका ने अपना यह साड़ी वाला लुक पिंक झुमकियों के साथ पूरा किया. वहीं माधुरी अपने पति के साथ रेड कारपेट पर नजर आईं. माधुरी यहां खूबसूरत पिंक सूट में नजर आईं. आप भी देखें इस इवेंट में पहुंची दीपिका और माधुरी का यह खूबसूरत अदांज.

यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ 'पद्मावती' का पहला गाना Ghoomer, देखते रह जाएंगे दीपिका पादुकोण का अंदाज
 
marathi filmfare

जियो फिल्‍मफेयर मराठी अवॉर्ड के रेड कारपेट पर ऐसे नजर आईं दीपिका पादुकोण.


यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण से ऐश्वर्या-माधुरी तक, जब भंसाली की एक्ट्रेसेस ने पहना इतना भारी-भरकम लहंगा

माधुरी दीक्षित पिछले काफी समय से पर्दे से गायब हैं और उन्‍हें हमेशा से ही उनकी खूबसूरत मुस्‍कान के लिए जाना जाता है. लेकिन हिंदी फिल्‍मों से दूर माधुरी जल्‍द ही मराठी फिल्‍मों में अपनी एंट्री करने वाली हो. माधुरी की इस मराठी फिल्‍म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है, लेकिन इस फिल्‍म में एक महिला के आत्‍मबोध की कहानी दिखायी जाएगी.
 
marathi filmfare

रेड कारपेट पर अपने पति डॉ. नेने के साथ माधुरी और अपनी पत्‍नी दीप्ति के साथ एक्‍टर श्रेयस तलपड़े.


यह भी पढ़ें: पहली बार मराठी फिल्‍म में नजर आएंगी बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षि‍त
 
marathi filmfare

सुपरहिट मराठी फिल्‍म 'सैराट' की पूरी टीम यहां एक साथ पहुंची.

 
 
marathi filmfare

इस इवेंट में मराठी इंडस्‍ट्री के कई दिग्‍गज कलाकार नजर आए.


दीपिका पादुकोण की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्‍म 'पद्मावती' का पहला गाना 'घूमर' रिलीज हुआ जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. 'पद्मावती' 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

VIDEO: हेमा मालिनी ने दीपिका को बताया आज की ड्रीम गर्ल



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com