Krishna Janmashtami 2019: इन 8 भजनों के बिना अधूरा है जन्‍माष्‍टमी का त्‍योहार, सुनते ही कृष्‍णमय हो जाता है संसार

Krishna Janmashtami 2019: नटखट नंदलाल के इन भजनों से खास बन जाएगी आपकी जन्‍माष्‍टमी.

Krishna Janmashtami 2019: इन 8 भजनों के बिना अधूरा है जन्‍माष्‍टमी का त्‍योहार, सुनते ही कृष्‍णमय हो जाता है संसार

श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2019) के लिए प्रसिद्ध भजन

खास बातें

  • कृष्ण भजन के बिना अधूरा है जन्माष्टमी का त्योहार
  • भगवान कृष्ण से जुड़े ऐसे गीत, जो भक्ति में लीन होने पर कर देंगे मजबूर
  • 23 और 24 अगस्त को मनाई जाएगी जन्माष्टमी
नई दिल्ली :

Janmashtami 2019: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हिंदुओं के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है, जिसे भारत के साथ-साथ विश्व के कई हिस्सों में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इसी दिन भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्री कृष्ण (Shri Krishna) ने जन्म लिया था. ज्‍यादातर लोग जन्माष्टमी (Janmashtami) के दिन उपवास रखते हैं और घरों में बाल-गोपाल की विशेष पूजा की जाती है. इस बार जन्माष्टमी (Janmashtami) का त्योहार 23 और 24 अगस्त को मनाया जाएगा. इसके लिए जोरों शोरों से तैयारियां की जा रही हैं. कहीं, मां यशोदा के साथ कान्हा की झांकी तो कहीं कृष्ण लीलाएं पेश करने की तैयारी हो रही है. जन्माष्टमी (Janmashtami)  का पर्व हो और गीत या भजन न हों, ऐसा कैसे हो सकता है. ऐसे कई गाने और भजन हैं जो पूरे माहौल को कृष्‍मयी कर जन्‍माष्‍टमी को खास बना देते हैं. 

सोनम कपूर बनीं देश की लकी चार्म, कहा-नींबू मिर्ची की किसे जरूरत

'बड़ी देर भई नंदलाला...'
फिल्म-खानदान (1965)

यह भजन कृष्ण को एक बार फिर प्रकट होकर दुनिया बचाने की गुहार लगाता है. 

सुनील ग्रोवर को लेकर बोले कपिल शर्मा- गल्तियों से सीखा बहुत कुछ, हो गया हूं मैच्‍योर

'कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार...'
फिल्म-शागिर्द (1967) 

लता मंगेश्कर की आवाज में यह भजन पूरी तरह कृष्ण भक्ति में लीन है. 

सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले एक्‍टर्स की फोर्ब्‍स लिस्‍ट में चौथे नंबर पर अक्षय कुमार

'यशोमति मईयां से...'
फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम (1978)

लता मंगेश्कर और मन्ना डे की आवाज में फिल्माया गया यह भजन आज भी लोगों के जेहन में ताजा है. इस गीत में राधा कृष्ण के जिक्र के साथ ही कान्हा और मां यशोदा के प्रेम को भी काफी अच्छे से दर्शाया गया है. 

अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी में बेटी श्वेता संग इस तरह नाचे थे अमिताभ बच्‍चन , Photos हुईं वायरल

'मेरे तो गिरधर गोपाल...'
फिल्म- मीरा (1979) 

श्री कृष्ण के इस भजन को वाणी जयराम की भक्तिमय आवाज और पंडित रवि शंकर के संगीत के साथ फिल्माया गया है. खास बात तो यह है कि यह कृष्ण भजन मीरा की कविताओं पर आधारित है.

सांप से खेल रही थी एक्ट्रेस की बेटी, फिर हुआ कुछ ऐसा, देखें Video

'श्याम तेरी बंसी पुकारे...'
फिल्म गीत गाता चल (1975)

कृष्ण भक्ति का यह गीत यह बताने की कोशिश करता है कि कैसे वह सबसे जुड़े हुए हैं. उनके लिए कोई बड़ा या छोटा नहीं, बल्कि सब समान हैं.

'कुमकुम भाग्य' में खत्म होगा अभी और प्रज्ञा का इंतजार, रिया और प्राची की जिंदगी लेगी नया मोड़

'अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम'
यह कृष्ण मंत्र विक्रम हाजरा ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है, जिसे सुनने के बाद किसी का भी मन कृष्णमय हो जाए. 

Netflix में डेब्‍यू करेंगी प्रियंका चोपड़ा, इस सुपरहीरो फिल्म में आएंगी नजर

'ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो ना'

ये कृष्ण भजन स्टार प्लस पर आने वाले शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कृष्ण पूजा के लिए फिल्माया गया था, लेकिन तब से ही इस सुरीले भजन ने लोगों के दिलों ने जगह बना ली है. 

 भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने दिया ज्ञान, कहा-अगर कोई आपके चरित्र पर कीचड़ उछाले तो...

'राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे'
विपुल म्यूजिक कंपनी 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...