बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर(Janhvi Kapoor) इन दिनों अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मना रही हैं. आए दिन वह सोशल मीडिया पर अपने वेकेशन की फोटो और वीडियो फैन्स के बीच शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ 'कार्डी बी' के गाने पर पूल के किनारे डांस करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में पहले सभी अकेले डांस करते हुए दिखते हैं फिर बाद में जाह्नवी कपूर(Janhvi Kapoor) सभी के साथ डांस करती हैं.
जाह्नवी कपूर(Janhvi Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्होंने पिंक कलर का टी शर्ट और पीले रंग का शॉर्ट पहना है. इस वीडियो में जाह्नवी बहुत ही क्यूट लग रही हैं. अपने दोस्तों के साथ मजेदार डांस करते हुए उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'मैं चाहती थी, हम इससे बेहतर करें लेकिन'. वीडियो पर फैन्स भी काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं. कोई उन्हें 'क्यूटनेस की दुकान', तो कोई उन्हें 'ब्यूटीफुल' कह रहा है.
बता दें, जाह्नवी कपूर को आखिरी बार हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'रूही' में बड़े पर्दे पर देखा गया था. जिसमें उनके साथ मुख्य भूमिका में अभिनेता राजकुमार राव और वरुण शर्मा थें. इसी के साथ वह 'दोस्ताना-2' और 'गुड लक जेरी' फिल्म में नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं