विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2018

'एक दो तीन...' की रीमेक कर रही जैकलिन ने कहा, 'मैं क्या, कोई भी माधुरी जैसा...'

आगामी फिल्म 'बागी 2' के एक विशेष गीत से प्रशंसकों का दिल जीतने को तैयार अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडिस का कहना है कि दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित जैसा कोई नहीं हो सकता, खुद वह भी नहीं.

'एक दो तीन...' की रीमेक कर रही जैकलिन ने कहा, 'मैं क्या, कोई भी माधुरी जैसा...'
जैकलिन फर्नाडिज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आगामी फिल्म 'बागी 2' के एक विशेष गीत से प्रशंसकों का दिल जीतने को तैयार अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडिस का कहना है कि दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित जैसा कोई नहीं हो सकता, खुद वह भी नहीं. 'चिट्टियां कलाइयां', 'टन टना टन', 'ऊंची है बिल्डिंग', 'सूरज डूबा है' जैसे हिट गीतों से प्रशंसकों को थिरका चुकीं जैकलिन जल्द ही सुपरहिट गीत 'एक दो तीन' का रीमेक लेकर आ रही हैं, जिसे मूल रूप से दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था.

हालांकि, जैकलीन इस रीमेक के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं, लेकिन अभिनेत्री ने यह कबूल किया है कि माधुरी दीक्षित के साथ मेल कर पाना असंभव है और यह रीमेक अभिनेत्री को एक श्रद्धांजलि है.

माधुरी नहीं अब जैकलिन करेंगी 'एक दो तीन...' गाने पर डांस, इस फिल्म का होगा सॉन्ग
 


जैकलीन ने कहा, माधुरी मैम को यह गाना दिखाने के लिए मैं इंतजार नहीं कर सकती. यह मेरी तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि है. मूल गाने में उनकी परफॉर्मेस से कोई मेल नहीं कर सकता, मैं क्या, कोई भी उनके आसपास नहीं हो सकता.

VIDEO: जैकलिन ने मोटो 360 की स्मार्टवॉच का एडिशन लॉन्च किया

(इनपुट आईएएनएस से)

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
करिश्मा कपूर का क्रश कौन है? बहन करीना कपूर ने किया खुलासा
'एक दो तीन...' की रीमेक कर रही जैकलिन ने कहा, 'मैं क्या, कोई भी माधुरी जैसा...'