विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2018

...जब जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को जड़े थे 17 थप्पड़, जानें पूरा मामला

अभिनेता जैकी श्रॉफ ने वर्ष 1989 की फिल्म 'परिंदा' की शूटिंग के दौरान सह-कलाकार अनिल कपूर को 17 बार थप्पड़ जड़े थे.

...जब जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को जड़े थे 17 थप्पड़, जानें पूरा मामला
अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अभिनेता जैकी श्रॉफ ने वर्ष 1989 की फिल्म 'परिंदा' की शूटिंग के दौरान सह-कलाकार अनिल कपूर को 17 बार थप्पड़ जड़े थे. एक बयान के मुताबिक, कलर्स इनफिनिटी चैनल पर 'बीएफएफस विद वोग' के आगामी एपिसोड में जैकी से अनिल के साथ काम के अनुभव के बारे में पूछा गया था.

जवाब में उन्होंने अनिल को थप्पड़ मारने वाले एक दृश्य का जिक्र करते हुए कहा कि फिल्म के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा सीन से संतुष्ट थे लेकिन अनिल लगातार रीटेक कराते रहे क्योंकि वह सब कुछ एकदम सही चाहते थे.

'परिंदा' में पिता की भूमिका निभाना चाहूंगा : टाइगर

जैकी ने कहा, मैंने उन्हें 17 चांटे जड़े, लेकिन यह इतने जोरदार नहीं थे कि वह (अनिल) गिर जाते. दोनों अभिनेता 'राम लखन', '1942: अ लव स्टोरी' और 'कभी ना कभी' फिल्मों में भी साथ नजर आ चुके हैं. 

VIDEO: जैकी श्रॉफ़ के साथ ख़ास मुलाकात

(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com