विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2025

ना शाहिद कपूर ना करीना कपूर, देओल खानदान के इस चिराग के लिए लिखी गई थी जब वी मेट

इम्तियाज अली की फिल्म जब वी मेट सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में करीना कपूर और शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आए थे. मगर ये फिल्म पहले बॉबी देओल को ऑफर हुई थी.

ना शाहिद कपूर ना करीना कपूर, देओल खानदान के इस चिराग के लिए लिखी गई थी जब वी मेट
जब वी मेट की पर्दे के पीछे की कहानी
Social Media
नई दिल्ली:

इम्तियाज अली की फिल्में हमेशा से हिट रही हैं. उनकी फिल्मों की कहानी लोगों का दिल जीत लेती हैं. उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट में जब वी मेट भी है. जब वी मेट में शाहिद कपूर और करीना कपूर लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में उनकी जोड़ी हिट रही थी, मगर क्या आपको पता है ये फिल्म पहले बॉबी देओल को ऑफर हुई थी. बॉबी देओल ने खुद इस बात की जानकारी एक इंटरव्यू में दी है. लेकिन फिर अचानक उन्हें इस फिल्म से बाहर कर दिया गया. उसकी क्या वजह थी. ये खुलासा भी खुद बॉबी देओल ने किया है. 

जब वी मेट बनाना चाहते थे बॉबी देओल

Bobby Deol on missing out on Jab We Met
byu/drj2055 inBollyBlindsNGossip


बॉबी देओल ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में फिल्म जब वी मेट के बारे में बात की. उन्होंने कहा, इम्तियाज अली ने कहा मुझे फिल्म में करीना चाहिए तो मैंने ही किसी से बात करवाकर मीटिंग करवाई. लेकिन करीना ने ना बोल दिया था उस वक्त. जब बॉबी से पूछा गया कि क्या ये सच है आपको भी इम्तियाज अली की जब वी मेट ऑफर हुई थी. इस पर उन्होंने कहा, हां, मुझे ऑफर हुई थी. उन दिनों जब अभय की सोचा ना था बन रही थी तब मैंने इस फिल्म के भी रश प्रिंट देखे थे और मैंने इम्तियाज को पकड़ा और कहा ये फिल्म बनी नहीं है आधी ही है तू स्क्रिप्ट लिख मैं तेरे साथ काम कर रहा हूं. उसने मेरे लिए स्क्रिप्ट लिखना शुरू किया. मैंने बहुत कोशिश की इस फिल्म को बनाने की. मैंने काफी लोगों को अप्रोच किया. मैंने प्रोड्यूसर्स को अप्रोच किया.

फिल्म से हो गए बाहर
बॉबी ने आगे कहा, एक प्रोड्यूसर थे अष्टनायक करके वो मेरे पास आए थे फिल्म बनाने के लिए. मैंने कहा इम्तियाज को ले लो. उन्होंने कहा नहीं हमें कोई और डायरेक्टर लेना है. मैं और इम्तियाज उस वक्त बहुत अच्छे दोस्त थे. अभी भी दोस्ती है लेकिन उस वक्त बहुत नजदीक थे. फिर हमने प्रीति जिंटा से बात की उन्होंने कहा मैं अभी फिल्म नहीं कर सकती, कुछ दिन बाद करूंगी. इंडस्ट्री ऐसी है जिस प्रोड्यूसर को मैंने कहा था इम्तियाज को ले लो. उसी ने इम्तियाज को लिया, मुझे निकाला. करीना को लिया फिर शाहिद को लिया. ऐसा होता है और आखिर में इम्तियाज ने ही वो फिल्म बनाई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com