बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) का बुधवार को निधन हो गया. दोपहर 3 बजे मुंबई के वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस मौके पर उनके परिवार, करीबी रिश्तेदार और दोस्त थे. सभी ने उनको अंतिम विदाई दी और उनके निधन पर गहरा शोक जताया. उनके निधन पर बॉलीवुड, राजनीति, खेल जैसे तमाम क्षेत्रों के दिग्गजों ने दुख जताया. इरफान खान (Irrfan Khan Dies) के निधन की खबर पर उनकी को-एक्ट्रेस निमरत कौर (Nimrat Kaur) ने भी रिएक्शन दिया. उन्होंने इस खबर को बहुत बड़ा झटका करार दिया.
Words fail to describe my sense of shock and horror to learn about Irrfan Khan's passing away. My prayers and deepest condolences are with the family at this grave hour. India's lost one of her biggest icons today. Our world left for the poorer... #IrrfanKhan #Forever
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) April 29, 2020
निमरत कौर (Nimrat Kaur) ने लिखा: "इरफान खान के निधन की खबर हैरान करने वाली है इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल हो रहा है. इस गंभीर में मेरी प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. भारत ने अपना एक बड़ा गंवा दिया. भारत ने आज अपने सबसे बड़े आइकॉन में से एक को खो दिया है." अभिनेत्री निमरत कौर ने इरफान खान के साथ फिल्म 'द लंचबॉक्स' में काम किया, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार और प्रशंसाएं जीती हैं.
Heartbroken. #IrrfanKhan
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) April 29, 2020
बीते दिनों इरफान खान इरफान खान (Irrfan Khan) की खराब स्वास्थ्य को लेकर उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था. बता दें कि साल 2018 में इरफान खान को पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं. इस बीमारी के इलाज के लिए इरफान खान लंदन भी गए थे और करीब साल भर इलाज कराने के बाद वह वापस भारत लौटे.
इरफान खान (Irrfan Khan) अपने इलाज के कारण काफी दिनों तक बॉलीवुड से भी दूर रहे थे. हालांकि, लंदन से स्वस्थ होकर लौटने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की और अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी की थी. एक्टर की यह फिल्म इसी साल 13 मार्च को रिलीज हुई थी, जिसमें इरफान खान के साथ राधिका मदान और एक्ट्रेस करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. फिल्म के कॉन्सेप्ट तो दर्शकों का दिल जीता ही था, साथ ही इरफान खान की एक्टिंग भी लोगों को काफी पसंद आई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं